पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग ने हाल ही में क्रिस वेबर फुल कोर्ट प्रैंक के एपिसोड में एक फैन के साथ बड़ा ही मजेदार मजाक किया। गोल्डबर्ग यहां पर एक टूर के लिए आए हुए थे और उन्होंने फैंस से बात की। साल 2016 में 12 साल बाद गोल्डबर्ग ने WWE में वापसी की। उऩके आते ही उऩ्हें ब्रॉक लैसनर के साथ फाइट में डाल दिया गया था। सर्वाइवर सीरीज में मात्र 2 मिनट में उऩ्होंने ब्रॉक लैसनर को मात दे दी। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप केविन ओवंस को हराकर अपने नाम की। इसके बाद रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। जिसमें गोल्डबर्ग को हार का सामना करना पड़ा था। गोल्डबर्ग फैन क्लब के एक सदस्य ने ये सोचा था कि वो कॉन्टैस्ट जीतेंगे और जिससे वो गोल्डबर्ग के साथ बैठकर उनसे सवाल पूछेंगे। लेकिन जब उन्होंने गोल्डबर्ग से सवाल पूछना शुरू किया तो चीजें काफी नीचें चली गई। इस बीच शो के डायरेक्टर ने भी गोल्डबर्ग को देखा। चीजें तब खत्म हो गई जब गोल्डबर्ग ने अपना कॉस्टयूम बदलने के लिए कह दिया। इसके बाद जब गोल्डबर्ग नया कॉस्टयूम बदल कर लाए तो उन्होंने पिंक स्कॉर्फ पहना था। गोल्डबर्ग ने सैट पर उससे सभी को मारना शुरू कर दिया। फैंस आश्यर्चचकित और डर गए। काफी देर बाद ये उन्हें बताया की ये उनके साथ मजाक किया गया था।
गोल्डबर्ग अंतिम बार WWE में रैसलमेनिया के बाद हुई पहली रॉ में आए थे। उन्होंने यहां पर अपनी दोबारा वापसी के बारे में बताया। हालांकि उन्होंने इस बात को कह दिया था कि ये कोई फिक्स नहीं है कि मैं दोबारा आऊंगा लेकिन हो सकता हैं कि आ जाऊं। वैसे फैंस भी उन्हें रिंग में देखना पसंद करते है। पिछले साल जब वो आए थे तब फैंस मेें काफी उत्साह देखने को मिला था। क्योंकि गोल्डबर्ग रैसलिंग की दुनिया के लैजेंड हैं।