न्यू जापान प्रो रैसलिंग ने गोल्डबर्ग को रिंग में उतारने को लेकर बातचीत की

रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर की रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्डबर्ग के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने की खबर सामने आने से पहले NJPW ने उनसे अपने बड़े शोज़ में नजर आने को लेकर बात की। दरअसल 12 साल तक रैसलिंग से दूर रहने के बाद, गोल्डबर्ग ने 17 अक्टूबर, 2016 मे मंडे नाइट रॉ में अपनी वापसी की थी, जिसमें उन्होंने ब्रॉक लैसनर और पॉल हैमैन द्वारा सर्वाइवर सीरीज में एक फाइनल मैच के लिए चैलेंज स्वीकार किया था। हालांकि, WCW के दिग्गज सुपरस्टार की वापसी एक सकारात्मक रूप में उभरकर आई थी, क्योंकि उन्हें द बीस्ट को हराने के लिए बुक किया गया था और फास्टलेन में केविन ओवंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भेजा था। रैसलमेनिया 33 के आखिरी मैच में, गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर से अपने मंडे नाइट रॉ के सबसे बड़े प्राइज को गंवा दिया था, जहां पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन की स्टोरीलाइन वहीं खत्म हो गई थी। 15 जनवरी, 2018 को घोषणा की गई कि गोल्डबर्ग 2018 के WWE हॉल ऑफ फैम में हैडलाइनर के तौर पर दिखाई देंगे। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक, WWE हॉल ऑफ फेमर्स को प्रमोशन के साथ एक छोटी डील साइन करनी होती है, जिसमें लगता है कि गोल्डबर्ग की फ्यूचर में NJPW के साथ काम करने की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, पूर्व अटलांटा फाल्कन, WCW के बाद ऑल जापान प्रो रैसलिंग के लिए काम किया करते थे। हमेशा की तरह, हॉल ऑफ फेम की सेरेमनी इस बार भी रैसलमेनिया वीकेंड के उत्सव का हिस्सा बनेगी, जोकि लूसियाना के न्यू ओरलिंस के द स्मूथी किंग सेंटर में 6 अप्रैल, 2018 में हो सकता है। लेखक- अनिरुद्ध बी, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया

App download animated image Get the free App now