गोल्डबर्ग के वापिस आने के बाद फैंस की तरफ से पॉजिटिव और निगेटिव दोनों ही रीएक्शन देखने को मिले है। कई प्रोफेशनल रैसलिंग विशेषज्ञ के अनुसार 50 साल के गोल्डबर्ग पार्ट टाइमर के तौर पर आकर सैथ रॉलिंस, केविन ओवंस और सैमी जेन सरीके सुपरस्टार का मौका छीन रहे है। आलोचकों के निशाने पर आने के बाद एक प्रो रैसलिंग फ़ैन ने प्रोफेशनल रैसलिंग लैजेंड की आलोचना की और कहा कि वो केविन ओवंस की स्पॉटलाइट को छीन रहे है। गोल्डबर्ग के लिए फ़ैन का ट्वीट यह रहा : @Goldberg U are a piece of shit. Go back and retire. You are stealing spots from talent who deserve it. Kevin Steen didnt deserve that. Die! — Robert Winland (@iruleall15) 6 March 2017 WCW में कई चैम्पियनशिप जीत चुके गोल्डबर्ग पूर्व WWE चैम्पियन के साथ मौजूदा यूनिवर्सल चैम्पियन भी है। उन्होंने हाल में फास्टलेन पीपीवी में केविन ओवंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। वापसी के बाद से ही गोल्डबर्ग दो बार ब्रॉक लैसनर और केविन ओवंस के खिलाफ स्कवैश मैच का हिस्सा रहे , जिसके बाद WWE की क्रिएटिव टीम के ऊपर सवाल उठने शुरू हो गए है कि क्यों पार्ट टाइमर्स स्टार के आगे, फुल टाइम रैसलैस को पीछे करा जा रहा है। फैंस को भी यह चीज पसंद नहीं आई और इसी वजह से उनका गुस्सा पूर्व WCW लैजेंड के ऊपर निकल रहा है। गोल्डबर्ग ने भी फ़ैन के ट्वीट का जबरदस्त जवाब दिया। Good one. Thx for your support RT @iruleall15: @Goldberg U are a piece of shit. Go back and retire. You are ... https://t.co/Q9okZ2z4NO — Bill Goldberg (@Goldberg) 6 March 2017 स्पीयर के किंग को ब्रॉक लैसनर ने पिछले हफ्ते F5 दिया। रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लैसनर के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगे। काओ बार फैंस अपने पसंदीदा स्टार को लेकर थोड़े इमोशनल जो जाते है और ऐसे ट्वीट कर देते हैं। जो अपने आप को खेल पत्रकार कहते है, उन्हें एकतरफा फ़ैसला नहीं लेना चाहिए और इज्जत से पेश आना चाहिए। गोल्डबर्ग ने बड़े ही शांत अंदाज से उस फ़ैन को करारा जवाब दिया।