केविन ओवंस फास्टलेन पीपीवी में गोल्डबर्ग के रूप में अपने करियर का सबसे मुश्किल चैलेंज मिलेगा। कई लोगों को लगता है कि ओवंस रैसलमेनिया में क्रिस जैरिको से फिउड के कारण वो गोल्डबर्ग के हाथों टाइटल ड्रॉप कर सकते हैं। फास्टलेन पीपीवी में होने वाले मैच से पहले इन दोनों के बीच ट्विटर पर जंग तेज़ हो गई है। गोल्डबर्ग ने इस लड़ाई की पहल की।
इसके बाद ओवंस ने जवाब दियाApproximately 9 days, 5 hours and 4 minutes until @FightOwensFight loses his Universal Championship. #WWEFastlane#OwensIsNEXT
— Bill Goldberg (@Goldberg) 24 February 2017
इस जवाब से एक बात तो साफ हो गई कि सोशल मीडिया में केविन ओवंस से पंगा नहीं लिया जा सकता और अब यह बात गोल्डबर्ग को भी समझ में आ गई होगी। फास्टलेन में गोल्डबर्ग और केविन ओवंस दोनों यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भिड़ते हुए नज़र आएंगे और 14 साल में पहली बार गोल्डबर्ग यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए नज़र आएंगे । पिछले साल WWE में वापसी करने के बाद से गोल्डबर्ग को काफी स्ट्रॉंग बुकिंग मिली है। पहले उन्होंने सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर को 86 सेकंड में हराया, उसके बाद उन्होंने रॉयल रम्बल में ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट किया। कुछ हफ्तों पहले गोल्डबर्ग ने केविन ओवंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया और क्रिस जैरिको ने उनके चैलेंज को स्वीकार भी कर लिया। हालांकि दो हफ्ते पहले फेस्टिवल ऑफ फ्रेंडशिप के दौरान ओवंस ने जैरिको के ऊपर हमला कर जैरिको के साथ फिउड शुरू की। गोल्डबर्ग फास्टलेन में ओवंस को हरा सकते है, लेकिन उन्हें यह बात समझ में आ गई है कि ओवंस के साथ ट्विटर पर बहस करने का कोई फायदा नहीं था और उन्होंने यह ट्वीट किया।Good luck with that, man! Sorry I only just saw this now but I was busy wrestling at a live event in Germany like true @WWE Superstars do.☺️https://t.co/JgxHiMPMJV
— Kevin Owens (@FightOwensFight) 25 February 2017
इसके बाद ओवंस ने जवाब दियाBeen there and done that champ RT @FightOwensFight: Good luck with that, man! Sorry I only just saw this now ... https://t.co/MjuH1jN7cG
— Bill Goldberg (@Goldberg) 25 February 2017
रैसलमेनिया में लैसनर और गोल्डबर्ग का मैच होना है और विंस मैकमैहन इसे बड़ा बनाने के लिए इसमें चैंपियनशिप को जोड़ना चाहती है। इसी वजह अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फास्टलेन के मेन इवेंट का रिजल्ट क्या होगा।
Career mode in 2K17 doesn't count, Bill. https://t.co/z6lYePE3Sz — Kevin Owens (@FightOwensFight) 25 February 2017