WWE हॉल ऑफ फेम 2018 के हैडलाइन गोल्डबर्ग अगले हफ्ते टीवी पर नजर आएंगे। वो WWE के किसी शो में नहीं बल्कि एक सीरीज़ में नजर आने वाले हैं। अब से 2 दिन बाद रॉ की 25वीं सालगिरह आयोजित की जाएगी। अभी तक रॉ में उनके आने को लेकर एलान नहीं किया गया है। CosmicBooknews.com के मुताबिक गोल्डबर्ग The Flash शो के कम से कम 2 एपिसोड्स में नजर आने वाले हैं। गोल्डबर्ग इस शो में 'बिग सर' का किरदार निभा रहे हैं। इस कैरेक्टर का कॉमिक वर्जन (रूप) एक काफी तगड़ा आदमी है, जोकि मानसिक रूप से थोड़ा बीमार है। ये किरदार द फ्लैश का साथी होने के साथ-साथ उसका दुश्मन भी है। इस सीरीज़ में गोल्डबर्ग द फ्लैश (बैरी एलन) के साथी बताए जा रहे हैं। आपको जानकारी दे दें कि गोल्डबर्ग ने पिछले साल नवंबर महीने में बताया था कि वो इस सीरीज़ के 2 एपिसोड्स का हिस्सा होने जा रहे हैं।
2 episodes for my boy! #imnext https://t.co/jmEXxpLOmx
— Bill Goldberg (@Goldberg) November 27, 2017
गोल्डबर्ग द्वारा शूट किया गए इस एपिसोड को 23 जनवरी 2018 को अमेरिका में प्रसारित किया जाएगा। इस एपिसोड को "The Elongated Knight Rises" नाम दिया गया है। उसके बाद वो 1 एपिसोड में और नजर आएंगे।
22 जनवरी को WWE रॉ के 25 साल पूरे होने की खुशी में बार्कलेज़ सैंटर और मैनहैटन से रॉ का प्रसारण किया जाएगा। इसमें WWE के पुराने दिग्गज जैसे अंडरटेकर, लिलियन गार्सिया, गॉडफादर, जैरी द किंग लॉलर, जिम रॉस शामिल होंगे। गोल्डबर्ग के रॉ में शामिल होने को लेकर फिलहाल कोई एलान नहीं किया गया है।
WWE ने हाल ही में एलान किया था कि गोल्डबर्ग हॉल ऑफ फेम 2018 को हैडलाइन करेंगे। रैसलमेनिया 34 के वीकेंड के दौरान होने वाली हॉल ऑफ फेम सेरेमनी के दौरान उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। गोल्डबर्ग ने 12 सालों के अंतराल के बाद 2016 में WWE में वापसी की थी और सर्वाइवर सीरीज़ में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को मात्र 1 मिनट 26 सेकेंड्स में हराया था। उसके बाद वो 2017 में केविन ओवंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने और चैंपियनशिप को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रैसलमेनिया 33 में हारे।