51 साल के गोल्डबर्ग प्रो रैसलिंग का एक ऐसा नाम है, जिसे हर उम्र का फैन रिंग में वापिस आते देखना चाहता है। गोल्डबर्ग का WWE के साथ दूसरा कार्यकाल काफी शानदार रहा था। गोल्डबर्ग को फैंस की तरफ से जबरदस्त समर्थन मिला। फैंस का जबरदस्त समर्थन ही वजह था कि एक मैच के लिए बुलाए गए गोल्डबर्ग कई महीनों तक WWE का हिस्सा बने रहे और यूनिवर्सल चैंपियन भी बने। गोल्डबर्ग की वापसी की उम्मीद सभी फैंस को है। दरअसल गोल्डबर्ग पिछले कुछ दिनों में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 2 पोस्ट ऐसे डाल चुके हैं, जिससे लगता है कि कहीं न कहीं वो WWE में वापसी की तरफ इशारा कर रहे हैं। गोल्डबर्ग ने 1 दिन पहले रॉयल रम्बल 2018 मैच की फोटो शेयर की, जिसमें रिंग के अंदर वो और टेकर हैं। गोल्डबर्ग ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, "थ्रोबैक थर्सडे, Close encounter...... @wwe #Taker #spear #whosnext#jackhammer #everyoneisnext #tbt Close encounter...... @wwe #Taker #spear #whosnext #jackhammer #everyoneisnext A post shared by GOLDBERG (@goldberg95) on Jun 28, 2018 at 3:49pm PDT इसके अलावा 21 जून को भी गोल्डबर्ग ने अपनी WWE वापसी को लेकर भी पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, "मेरी वापसी काफी शानदार थी। सभी फैंस का बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं इस पल को कभी नहीं भूल पाऊंगा। whosnext #whatsnext#devestationcontinues @wwe #tbt “The Return!!” ..... it was a blast....Thx to the fans. Memories made that I will NEVER forget. #whosnext #whatsnext #devestationcontinues @wwe A post shared by GOLDBERG (@goldberg95) on Jun 21, 2018 at 11:07am PDT यहां गौर करने वाली बात गोल्डबर्ग के द्वारा इस्तेमाल किए गए हैशटैग हैं, जिसमें उन्होंने अपनी फेमस टैग लाइन #Whosnext #whatnext के अलावा #devestationcontinues (तबाही जारी है), #everyoneisnext (अगला नंबर सभी का है)। गोल्डबर्ग ने WWE छोड़ने के बाद से अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर WWE से जुड़े कोई भी पोस्ट नहीं किए थे। WWE से जुड़े आखिरी पोस्ट उन्होंने हॉल ऑफ फेम सेरेमनी के दौरान, उसके पहले और बाद में किए थे। गोल्डबर्ग का इस तरह WWE से जुड़े पोस्ट करने के पीछे हो सकता है कि वो वापसी की तैयारी कर रहे हों। फिलहाल ये बातें अफवाहें ही हैं, आने वाले दिनों में देखना होगा कि इस बारे में कुछ जानकारी सामने आती है या नहीं।