रॉ में गोल्डबर्ग ने 12 साल बाद शानदार वापसी कर की। रॉ में उन्होंने एक हीरो वाली शानदार एंट्री की और फैंस ने भी उनका तहे दिल से स्वागत किया। पिछले कुछ हफ्तों से WWE फैंस इसी दिन के इंतजार में थे कि कब गोल्डबर्ग अपनी ग्रैंड एंट्री रिंग में दिखाएंगे और देखा जाए तो हर एपिसोड के साथ उनके चाहने वालों का आंकड़ा भी दोगुना होता गया। खैर इस जबरदस्त एंट्री के बाद अब गोल्डबर्ग तैयार है रविवार को होनी वाली सर्वाइवर सीरीज के लिए। जहां उनका मुकाबला द बीस्ट ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। रॉ में अपनी उपस्थिति देने के बाद गोल्डबर्ग ने NBC स्पोर्ट्स को अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने ये इंटरव्यू रविवार को होने वाली सर्वाइवर सीरीज को प्रमोट करने के लिए दिया। गोल्डबर्ग ने इंटरव्यू के दौरान दावा किया कि उनके कंधे में थोड़ी बहुत मोच आ गई है और उनकी बॉडी अच्छा महसूस नहीं कर रही है। हालांकि उन्होंने लैसनर के साथ होने वाले मैच के लिए अपना भरोसा दिखाया और कहा कि वो इस मैच में कुछ भी कर सकते है। गोल्डबर्ग ने मैच के बारे में कहा कि उनकी बॉडी अभी भी अच्छी है। पिछले रॉ के एपिसोड में कंधे में थोड़ा मोच आ गई थी। लेकिन आने वाले 5 दिनों में सब ठीक हो जाएगा और वो फिर से रिंग में उसी तरह नजर आएंगे जैसे 12 साल पहले नजर आए थे। इस इंटरव्यू में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन गोल्डबर्ग ने अपनी ट्रेनिंग के बारे में भी कई राज खोले। साथ ही उन्होंने ये भी बताया की वो इन तमाम ट्रेनिंग से कैसे प्रभावित हुए। हालांकि उन्होंने ये भी खुलासा किया कि अगर उन्हें रिंग में जानवर अवतार का सामना भी करना पड़े तो वो उसके लिए तैयार है। और उन्हें किसी चीज का कोई डर नहीं है। लेकिन गोल्डबर्ग ने ये भी कहा कि वो ऐसा प्रदर्शन करना चाहते है जिससे उनके फैंस और परिवार को उनके ऊपर गर्व महसूस हो। गोल्डबर्ग ने कहा कि लास्ट टाइम मैंने रेसेलमेनिया में जब लेसनर के साथ मुकाबला किया था तो वो काफी अच्छा रहा था। हम दोनों ने अपना सौ प्रतिशत दिया था। लेकिन उसकी वजह थी कि वो मैच मैडिसन स्क्वायर में था और वहां काफी भीड़ थी। उनका साफ-साफ ये कहना था की मुकाबले को यादगार बनाने के लिए आपको फैंस की जरूरत भी पड़ती है।