बुकर टी के पोडकास्ट 'बुकर टी हिटेड कन्वर्सेशन' में गोल्डबर्ग ने पिछले साल रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के साथ हुए शानदार मैच और उसी दौरान लगी चोट के बारे में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि 2017 में WWE के साथ अपने अंतिम दौर के प्रदर्शन से काफी नाखुश थे। 2016 में गोल्डबर्ग ने 13 साल बाद वापसी की थी और फास्टलेन में केविन ओवन्स को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। इसके बाद उनका मुकाबला रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ। इस मैच में द बीस्ट से पराजित होने के बाद उन्होंने रैसलिंग छोड़ने की बात की। बुकर टी के साथ पोडकास्ट में गोल्डबर्ग ने इस बात को माना कि वे इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ-साथ बढ़िया मूव्स भी दिखा सकते थे। 2018 के WWE हाल ऑफ फेमर ने कहा, "उस वक्त मेरा सम्मान सबकुछ दांव पर था। मेरे उपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होने के साथ-साथ अत्याधिक दबाव भी था। लेकिन मैं इस मैच में गोरिल्ला प्रेस के अलावा कुछ और मूव्स का इस्तेमाल करना चाहता था, जो पहले किया करता था।" गोल्डबर्ग ने बताया कि रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के साथ हुए यादगार मैच में वे ग्रोइन और क्वॉड इंजरी के शिकार हो गए थे। "मुझे लगता है मेरी ग्रोइन और क्वॉड में परेशानी आ गई थी। मेनिया के दो हफ्ते बाद मुझे एहसास हुआ जैसे मेरा पूरा शरीर शॉक में है।" पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने यह भी बताया कि वे लैसनर के खिलाफ मैच के लिए तैयार थे क्योंकि वे उस वक्त काफी अच्छा महसूस कर रहे थे। 6 अप्रैल को रैसलमेनिया 34 के दौरान न्यू ओरलिंस में WWE हॉल ऑफ फेम सेरेमनी आयोजित की और इस दौरान गोल्डबर्ग को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। लेखक-निशांत जयराम, अनुवादक- तनिष्क सिंह तोमर