gq.com के मुताबिक गोल्डबर्ग ने अपने अाहार के बारे खुलासा किया है जिसकी बदौलत वो 50 साल की उम्र में भी अपनी बॉडी को शेम में रखने में कामयाब हुए है। गोल्डबर्ग ने साल 2016 के आखिरी महीनों के दौरान WWE में वापसी की थी जिसके बाद उनका मैच ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुआ। गोल्डबर्ग ने लैसनर को 1 मिनट और 26 सेकेंड में हरा दिया था। जिसके बाद गोल्डबर्ग ने तय किया कि वो भी रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगे। एक बार फिर से गोल्डबर्ग ने लैसनर को शर्मसार किया। रॉयल रंबल मैच में गोल्डबर्ग ने ब्रॉक को स्पीयर मारा उसके बाद उन्हें एलिमिनेट कर दिया। वहीं गोल्डबर्ग को उसी मुकाबले में अंडरटेकर ने बाहर किया। हालांकि गोल्डबर्ग ने इस मैच में अपनी छाप छोड़ी।
साल 2017 के फरवरी महीने में गोल्डबर्ग मे केविन ओवंस को फास्टलेन के लिए यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज किया। जिसको ओवंस के पूर्व दोस्त क्रिस जैरिको ने उनकी जगह स्वीकार कर लिया। गोल्डबर्ग ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने वापसी के लिए अपनी आहार को काफी बदला- आपको खुद को बदलने के लिए अपने आहार को बदलने की जरुरत होती है। मेरे लिए सबसे मुश्किल पल वो था कि जब मुझे 12 साल बाद वापसी करनी थी उस वक्त मैं अपना काफी वजन घटा चुका था। जब मुझे WWE ने फिर से साइन किया तो उससे पहले मेरे पास रिंग उतरने के लिए कुल 6 हफ्ते थे जिसके लिए मैंने अपने आहार को डब्ल कर दिया था। गोल्डबर्ग का कहना है कि उनका लक्ष्य हमेशा से ज्यादा खाने पर होता था। साथ कहा कि वो जीम में हर हफ्ते 6 दिन आधी रात तक मेहनत करते थे। उन्होंने कहा कि ज्यादा आहार से उन्हें काफी फायदा हुआ जिसके बाद उन्होंने अपना वजन भी बढ़ाया। गोल्डबर्ग ने ये भी कहा कि उन्होंने अपनी फिजिक पर जरुरत से ज्यादा ध्यान दिया जिससे वो फिर वो गोल्डबर्द बन सके। गोल्डबर्ग ने अब अच्छी शेप हालिस कर ली है और जब भी वो अपने रैसलिंग स्यूट्स में एंट्री करते है तो फैंस का अच्छा स्पोर्ट मिलता है। खैर, गोल्डबर्ग ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस को फास्टलेन के लिए चैलेंज कर दिया है। वहीं ये कहना गलत नहीं होगा कि इस वक्त कंपनी का अगर सबसे बड़ा कोई सुपरस्टार है तो वो सिर्फ और सिर्फ गोल्डबर्ग है।