मैं ब्रॉक लैसनर का अहसान कभी नहीं चुका पाऊंगा: गोल्डबर्ग

WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग हाल ही में 'स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड' के साथ इंटरव्यू में नजर आए। इंटरव्यू के दौरान गोल्डबर्ग ने रिंग में अपने पुराने दुश्मन और निजी जिंदगी में खास दोस्त ब्रॉक लैसनर के बारे में बात की। भले ही रिंग में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग को ज्यादातर दुश्मनों के रूप में दिखाया गया है। लेकिन दोनों ही सुपरस्टार्स असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्ते हैं। गोल्डबर्ग कई मौकों पर कह भी चुके हैं कि उनके दिल में ब्रॉक लैसनर के प्रति बहुत ही ज्यादा इज्जत है। इंटरव्यू के दौरान गोल्डबर्ग ने अपने दूसरे WWE कार्यकाल के लिए द बीस्ट ब्रॉक लैसनर को क्रेडिट दिया। गोल्डबर्ग का कहना था कि अगर ब्रॉक लैसनर ना होते तो उनके दूसरा WWE रन कामयाब नहीं हो पाता। WCW में लगातार 173 मैचों में जीत हासिल करने वाले गोल्डबर्ग ने बताया कि लैसनर को देखकर नहीं लगता कि वो बहुत ज्यादा परवाह करने वाले इंसान हैं, लेकिन रियल लाइफ में बहुत ही केयरिंग (परवाह करने वाले) शख्स हैं। "मैं जानता हूं कि इस बात पर भरोसा करना काफी मुश्लिल हैं लेकिन ब्रॉक लैसनर अपने शरीर और कद काठी की वजह से जितने शख्त दिखते हैं, दिल के उतने ही नरम इंसान हैं। जैसा मेरा अपने बेटे के साथ रिलेशन है, वही रिलेशन ब्रॉक लैसनर का अपने बेटों के साथ भी है। मेरे दोबारा WWE में आने के बाद उन्हें पता चल गया होगा कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा है। लैसनर को खुद को मेरी जगह रखकर देखा होगा और अंदाजा लगाया होगा कि फिर से रिंग में लड़ना मेरे लिए क्या मायने रखता है। इसके लिए मैं कभी भी ब्रॉक लैसनर का एहसान नहीं चुका पाऊंगा।" गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया 20 में मैच लड़ा। फैंस को पहले से ही जानकारी मिल गई थी कि दोनों ही रैसलर मेनिया के मैच के बाद कंपनी छोड़कर जा रहे हैं। इस वजह से फैंस ने इस मैच में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। गोल्डबर्ग ने 13 साल बाद 2016 की सर्वाइवर सीरीज़ से पहले WWE में वापसी की और लैसनर को 1 मिनट 26 सेकंड में हराया। उसके बाद दोनों का सामना रैसलमेनिया 33 में हुआ, जहां गोल्डबर्ग को हराकर लैसनर चैंपियन बने।