गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर WWE को दो बड़े नाम है जिन्हें फैंस सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। दोनों ने अपनी स्किल्स से प्रो-रैसलिंग में इतिहास बनाया है। रैसलमेनिया 33 के शानदार मैच के बाद गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को लेकर अपने विचार सामने रखे। गोल्डबर्ग ने साल 2003 में WWE का ज्वाइन किया था जिसके बाद से उनका शानदार फिउड ब्रॉक लैसनर के साथ देखने को मिला। रैसलमेनिया 20 में इन दोनों का मैच हुआ जिसका नतीजा देखकर सभी हैरान हो गए थे लेकिन फैंस ने उस मैच को काफी पसंद किया। वहीं 13 साल बाद इन दोनों की पुरानी दुश्मनी का फिर से आगाज हुआ और फैंस को कुछ जबरदस्त मैच देखने को मिला। सर्वाइवर सीरीज का वो शानदार मैच भला कौन भूल सकता है जब पिछले साल के अंत में गोल्डबर्ग ने लैसनर को 86 सेकेंड में मात दी थी। हालांकि गोल्डबर्ग के मुताबिक वो और ब्रॉक लैसनर रिंग के बाहर काफी अच्छे दोस्त है। "ब्रॉक इस धरती पर मेरा सबसे अच्छा दोस्त है और वो हमेशा रहेगा। चाहे हम रिंग में लड़े या नहीं हम दोस्त है। वो एक प्रोफेशनल है जो अपना काम सही तरीके से करता है, लेकिन असल जिंदगी में हम दोस्त है। " गोल्डबर्ग ने लैसनर की काफी रिंग साइकोलॉजी की तारीफ की (चाहे दो मूव हो या फिर 200 , ब्रॉक की सायकॉलोजी रिंग मेमं काफी अच्छी है और रिंग में ब्रॉक जैसा मुझे आज तक नहीं मिला। ) इतना ही नहीं गोल्डबर्ग ने कहा कि ब्रॉक के काम करने के तरीके से ही 13 साल बाद भी फिउड इतनी आसानी से हो गया। खैर, अभी इन दोनों का फिउड खत्म हो गया है और ब्रॉक लैसनर अभी WWE यूनिवर्सल चैंपियन है जिनको जुलाई में होने वाले ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में टाइटल डिफेंड करना है। वहीं गोल्डबर्ग ने रैसलमेनिया के बाद रैसलिंग से ब्रेक ले लिया है और कहा जा रहा है कि बिल गोल्डबर्ग जल्द रिटायमेंट ले लेंगे। हालांकि देखना होगा कि फैंस को इन दोनों का मैच और कैसे देखने को मिलता है।