गोल्डबर्ग ने हाल ही में ट्विटर पर ट्वीट कर अपने बेटे की अजीब मांग का खुलासा किया है। आपको बता दें कि गोल्डबर्ग ने 12 साल के लंबे अंतराल के बाद WWE के इतिहास सबसे यादगार वापसी की, अपनी वापसी की शुरुआत में गोल्डबर्ग ने सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर को 1 मिनट 26 सेकेंड में मात दे दी थी। इसके कुछ महीने बाद वह रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बने, जहां उन्होंने लैसनर समेत तीन रैसलरों को एलिमनेट किया। इसके बाद वह फास्टलेन पे-पर-व्यू पर केविन ओवंस के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर यूनिवर्सल चैंपियन बने। रैसलमेनिया 33 पर गोल्डबर्ग के सफर के खत्म होने का समय आया, जहां वह ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल हार गए। देखा जाए तो यह WWE के दो महान रैसलरों के बीच एक फाइनल मैच था। गोल्डबर्ग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उनके बेटे ने उनसे पूछा कि क्या वह अपनी मां को चोकस्लैम दे सकता है।
God help me.... after dinner my son asked if he could choke slam his mom.
— Bill Goldberg (@Goldberg) May 5, 2017
गोल्डबर्ग ने अपनी वापसी के दौरान कई मौकों पर यह कहा कि उनका बेटा जो उनसे प्रेरित है वह एक बार उन्हें फिर से देखना चाहता है। उन्होंने साथ ही अपनी फैमिली को दुनिया के सामने लाने के लिए शो पर उनको हिस्सा बनाने की इच्छा जाहिर की थी। सर्वाइवर सीरीज में जीत के बाद वह रिंग में अपने बेटे के साथ नज़र आए थे, और इसके बाद वह WWE में आखिरी बार रैसलमेनिया 33 के बाद अगली रात रॉ के टॉक शो पर नज़र आए, जहां उन्होंने WWE यूनिवर्स को गुडबाय बोलने के लिए अपने बेटे को जुड़ने के लिए कहा। गोल्डबर्ग के अपने बेटे के बारें में किए गए इस ट्वीट से ऐसा लगता है कि उनके बेटे पर WWE का बड़ा प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा गोल्डबर्ग की WWE में एक फिर से वापसी की उम्मीद दिख रही है। निश्चित रूप से इस बात इनकार नहीं किया जा सकता है। लेखक:अभिनव मैसी, अनुवादक: अंकित कुमार