WWE दिग्गज Goldberg ने अपने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर दिया बड़ा अपडेट, Stephanie Mcmahon को लेकर भी किया चौंकाने वाला खुलासा

goldberg wwe
गोल्डबर्ग के कॉन्ट्रैक्ट पर बड़ा अपडेट

Goldberg: WWE में साल 2016 में वापस आने के बाद गोल्डबर्ग (Goldberg) एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर साल में 2 से 3 मैच लड़ते हुए नजर आए हैं। वो इस दौरान 2 बार यूनिवर्सल चैंपियन भी बन चुके हैं। अब उन्होंने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि उनका कॉन्ट्रैक्ट कब समाप्त होगा और साथ ही स्टैफनी मैकमैहन से जुड़ी दिलचस्प घटना भी बताई।

Ad

55 वर्षीय गोल्डबर्ग ने Roman Atwood पॉडकास्ट पर उस लम्हे के बारे में बताया जब स्टैफनी ने उनसे दरवाजों पर हेड बट लगाने से मना किया था। उन्होंने कहा:

"स्टैफनी मैकमैहन, अगर आप इस पॉडकास्ट को देख रही हैं तो मैं बताना चाहूंगा कि 2 महीनों में मेरा कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है। एक बार स्टैफनी मेरे पास आईं और कहा, 'मैंने सुना है कि आप दरवाजों पर अपना सिर मार रहे हैं। मैंने कहा, 'हां, मैं ऐसे ही अपने असली रूप में आ पाता हूं।' उन्होंने कहा, 'मैं नहीं चाहती कि आप आगे से दरवाजों पर अपना सिर मारें।' मैंने 1994 से लेकर 1997 तक कई चीज़ों पर अपना सिर मारा है और मैं आश्वस्त हूं कि कई चीज़ों पर उसके निशान अभी भी छपे होंगे।"

youtube-cover
Ad

गोल्डबर्ग ने बताया WWE Raw में आने से पहले उनका हाथ टूट गया था

साल 2003 में गोल्डबर्ग अपने करियर के चरम पर थे। वो अकेले ट्रिपल एच और Evolution के खिलाफ खड़े थे और आगे चलकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने। हालांकि वो उस समय WWE में नए थे, लेकिन उन्होंने अपने कुछ अलग नियम बनाए हुए थे।

इसी इंटरव्यू में उन्होंने उस घटना के बारे में बताया, जब एक दरवाजे को पंच लगाते समय उनका हाथ टूट गया था। उन्होंने बताया:

"स्टैफनी ने मुझसे कहा, 'हम आपको अब दरवाजों में सिर मारने की इजाजत नहीं दे सकते।' मैंने कहा, 'मैं अगर अपने रूटीन को फॉलो नहीं करूंगा तो अपने असली रूप में कैसे आ पाऊंगा।' उन्होंने दरवाजा खटखटाया और अगले ही पल मैंने दरवाजे पर पंच लगाया, जिससे मेरा हाथ टूट गया था। मैंने इसके बारे में उन्हें कभी नहीं बताया। मैंने ग्लव्स पहने हुए थे और उनके देखने से पहले ही मैंने अपना हाथ पीछे खींच लिया था। मैं रिंग में गया और जब रिंग को पकड़ा तो नीचे गिर पड़ा।"

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications