गोल्डबर्ग और स्टीव ऑस्टिन रैसलिंग के वो नाम है जिसको किसकी पहचान की जरुरत नहीं है। दोनों ही सुपरस्टार अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते है। गोल्डबर्ग जहां अपने स्पीयर और जैकहैमर के लिए चर्चित है तो स्टीव ऑस्टिन अपने स्टनर के लिए रिंग के किंग माने जाते थे। हालांकि गोल्डबर्ग पर कभी कभी ऑस्टिन अटैक कर देते थे लेकिन गोल्डबर्ग ने एक दफा ऑस्टिन को रिंग में बुरी मार खाने से बचा लिया था। 3 नवंबर 2003 रॉ का वो एपिसोड जब गोल्डबर्ग ने अपनी ताकत से ऑस्टिन को बचा लिया था। दरअसल, स्टीव ऑस्टिन रिंग में आने के बाद मार्क हेनरी को स्टनर मारा और उन्हें रिंग के बाहर कर दिया था। उसके बाद रिंग में बतिस्ता ने एंट्री की और ऑस्टिन पर हमला कर दिया। बतिस्ता बुरी तरह से ऑस्टिन को मार रहे थे उसके बाद रिंग पोल पर ऑस्टिन को दे मारा। तभी गोल्डबर्ग का म्यूजिक बज गया और वो बैकस्टेज से लंगड़ाते हुए रिंग में चेयर लेकर पहुंचे। पहले तो बतिस्ता ने वार किया फिर गोल्डबर्ग ने बड़ी चालाकी से बतिस्ता को स्पीयर मार दिया, जब गोल्डबर्ग उनकी टांग पर चेयर से वार कर रहे थे तब रिक फ्लेयर वहां पहुंचे लेकिन गोल्डबर्ग नहीं रुके और उन्हें भी स्पीयर मार दिया। जिसके बाद सिर्फ गोल्डबर्ग रिंग में दिखे बाकि सभी सुपरस्टार्स ने रिंग को छोड़ दिया। आपको बता दें कि ये उस समय का झगड़ा है जब गोल्डबर्ग और ट्रिपल एच का फिउड चल रहा था और वर्ल्ड टाइटल मैच के दौरान द एवोल्यूशन ने गोल्डबर्ग की टांग तोड़ दी थी। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बिल गोल्डबर्ग ने स्टीव ऑस्टिन को बचाया था।