इस वक़्त में WWE में एक स्टार का नाम काफी लिया जा रहा है वो है बिग गोल्डर्ग। उन्हे कल WWE के गेम 2K17 में भी शामिल किया गया है। मतलब अब आप उनके कैरक्टर के साथ अपना गेम खेल पाएंगे। कुछ लोग कह रहे हैं की गोल्डबर्ग वापसी कर सकते हैं। उन्होने एक इंटरव्यू में कहा,"मेरे अंदर अभी 50 मैच और बचे हैं। मुझे अपनी ताकत पर यकीन है। मैं सभी लोगों से प्यार करता हूँ। "पर मुझे पता है की कब मुझे क्या करना है, क्योंकि मैंने अपने लिए कुछ अच्छे स्टैंडर्ड सैट किए हैं। अभी करने के लिए टीवी और मूवीज़ हैं। अब सब पहले जैसा भी नहीं है। मेरा वज़न भी 20 से 30 पाउंड कम हो गया है।" कल हमने देखा की सिज़ेरो ने गोल्डबर्ग को चुनौती दी थी की वो उन्हे अपरकट पार्टी में बुलावा देते हैं। सिज़ेरो अपने आप तो ये काम नहीं कर सकते हैं, उन्होने ये शायद किसी स्टोरी के अनुसार कहा हो। अब देखते हैं की गोल्डबर्ग से जुड़ी ये सब खबरें किस अंजाम तक पहुँचती है, वैसे WWE में कुछ भी सकता है। क्योंकि पिछले साल यहाँ स्टिंग भी आए थे।