रैसलमेनिया में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल रॉयल मैच होता है। ये उन सुपरस्टार के लिए होता है जो बड़े स्टेज पर फाइट नहीं कर पाते है। उन सुपरस्टार्स के पास मौका होता है कि कि बड़े स्टेज नहीं तो सबसे बड़े पीपीवी में फैंस के सामने नजर आए। अभी तक चार विजेता इसमें आए है। रैसलमेनिया 30 के बाद इसकी शुरूआत हुई थी। सिजेरो, बिग शो, बैरन कॉर्बिन और मोजो राउली अभी तक विजेता बने है। हालांकि इसमें जो भी विजेता बनता है उसके करियर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। इस साल होने वाले आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में सभी की नजरें है। रैसलमेनिया के बाद 10 अप्रैल को आंद्रे द जाइंट डाक्यूमेंट्री का प्रीमियर दिखाया जाएगा। WWE ये चाहता है कि इस साल रैसलमेनिया 34 में होने वाले इस मैच का विजेता कोई बड़ा सुपरस्टार बने। तांकि सभी की नजरें इस बैटल पर जाए। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच के विजेता के तौर पर गोल्डबर्ग को पंसद किया गया है। यानि की अब पूरी तरीके से ये उम्मीदें बढ़ गई है कि गोल्डबर्ग इस बार के रैसलमेनिया में नजर आएंगे। वैसे भी गोल्डबर्ग इस बार के हैडलाइऩ तब से बने हुए है जब से WWE ने उऩ्हें हॉल ऑफ फेम के लिए चुना है। इसका मतलब है कि वो इस बार लड़ेंगे। पिछली बार कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम के लिए चुना गया था और साल 2017 में वो दो बार लड़े थे। इसका मतलब ये है कि गोल्डबर्ग भी इस साल रिंग में दोबारा नजर आ सकते हैं। टीएलसी में सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज के साथ टीम बनाकर पहली बार कर्ट एंगल लड़े थे। और इसके बाद सर्वाइवर सीरीज में। फैंस हमेशा रिंग में गोल्डबर्ग को देखना चाहते है। जैसे ही वो रिंग में आते है तो फैंस की ऊर्जा दोगुनी हो जाती है। पिछले साल का रैसलमेनिया उनकी वजह से शानदार हुआ था। क्योंकि उनका मैच ब्रॉक लैसनर के साथ था। हालांकि वो इस मैच में हार गए थे लेकिन फैंस के दिल और दिमाग में वो छाप छोड़ कर गए थे।