पिछले कुछ दिनों से UFC और WWE के बीच काफी लड़ाई चल रही है, और इस झगड़े में कॉनर मैक्ग्रेगर सबसे बड़े आकर्षण के केंद्र रहे हैं। उन्होने कहा था की WWE के स्टार्स बिल्कुल बेकार हैं। हालांकि इसका जवाब कई स्टार्स ने दिया था, लेकिन इसके बाद भी मैक्ग्रेगर ने अपने बयान देने बंद नहीं किए। इस बारे में बात करते हुए अब WWE के पूर्व स्टार गोल्डबर्ग ने कहा है की ये बात उन्हे समझ नहीं आती है। उन्होने कहा,"आप अगर किसी और की कंपनी के बारे में ऐसी बातें करते हैं तो ये काफी दुखद बात है, वो भी तब जब आपको कभी भी नहीं मिलना है। मेरे हिसाब से ये सब फालतू की बातें हैं। "अगर आप किसी को फेस टू फेस मिल रहे हैं तो बात अलग है लेकिन ऐसे कुछ भी कह देना दिखाता है की आप ज़्यादा सिरियस नहीं हैं। मुझे लगता था की मैक्ग्रेगर को पता नहीं है की वो क्या बोल रहे हैं। लेकिन मेरे हिसाब से वो सही में ऐसा सोचते हैं। "मुझे लगता है की एक-दूसरे के बारे में बातें करके आप प्रमोशन करें इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन हर चीज़ में एक लिमिट होनी चाहिए, और किसी को तो ये लिमिट बनानी होगी।" वैसे लोग कहते हैं की ये जितनी भी बातें हो रही हैं इनमें WWE और UFC की मंजूरी होती है। और इस बात को भी मानना होगा की इन सब बातों से दोनों कंपनी के फैंस एंटरटेन रहते हैं।