WWE के फैंस तब हैरान हो गए जब सर्वाइवर सीरीज में गोल्डबर्ग ने दो मिनट के अंदर 'द बीस्ट' ब्रॉक लैसनर को हरा दिया। लैसनर सिर्फ एक बार गोल्डबर्ग को उठाकर साइड रिंग पर लेकर जा पाए, लेकिन इसके बाद गोल्डबर्ग ने दो स्पीयर्स और एक जैकहैमर लगाकर लैसनर को हरा दिया। पॉल हेमन के रिंग के बाहर स्तब्ध भाव से स्पष्ट कहानी समझ आ रही थी कि गोल्डबर्ग ने बहुत ही आसानी से अतिविश्वास वाले लैसनर को मात दे दी। अब प्रश्न है कि गोल्डबर्ग के लिए...अगला कौन? प्रोरेसलिंगशीट डॉट कॉम के मुताबिक गोल्डबर्ग को ब्रॉक लैसनर पर इतनी दमदार और विध्वंसक जीत दिलाने का कारण सर्वाइवर सीरीज से पहले नए अनुबंध के लिए जोड़ना है। उनके मुताबिक गोल्डबर्ग ने WWE से इस सप्ताह पहले समझौता किया है जिसके मुताबिक वह अलामोडोम में जनवरी में उपस्थित होंगे। जी हां, नए समझौते के मुताबिक गोल्डबर्ग 29 जनवरी 2017 को होने वाली रॉयल रंबल में नजर आएंगे। अगर ऐसा होता है तो गोल्डबर्ग दूसरी बार रॉयल रंबल में नजर आएंगे।
हमें अभी रेसलमेनिया के लिए गोल्डबर्ग की योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। गोल्डबर्ग ने आखिरी बार रेसलमेनिया 20 में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया था। गोल्डबर्ग ने आज भी लैसनर को हराया और अब लैसनर के खिलाफ गोल्डबर्ग का रिकॉर्ड 2-0 हो गया है।