Goldberg: WWE में गोल्डबर्ग (Goldberg) को आखिरी बार एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2022) में परफॉर्म करते देखा गया था, जहां उन्हें रोमन रेंस (Roman Reigns) के हाथों अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी। अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गोल्डबर्ग के नए कॉन्ट्रैक्ट में कुछ नई बातों को जोड़ा गया है।
आपको याद दिला दें कि उन्होंने 2016 में कंपनी में वापसी की थी और कुछ समय बाद ही ब्रॉक लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने, लेकिन WrestleMania 33 में लैसनर के हाथों चैंपियनशिप को हार गए थे।
अब Xero News ने रिपोर्ट करते हुए कहा है कि गोल्डबर्ग ने WWE के साथ नई डील साइन कर ली है, जिसके तहत उन्हें अगले 2 सालों में 5 मैच लड़ने होंगे, जिनमें से 3 मुकाबलों में उन्हें युवा सुपरस्टार्स से भिड़ना होगा। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि गोल्डबर्ग अपने आखिरी प्रतिद्वंदी, रोमन रेंस के खिलाफ एक और मैच चाहते हैं। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनकी इच्छा पूरी हो पाएगी या नहीं।
गोल्डबर्ग ने बताया कि उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट 2023 के आने से पहले खत्म हो जाएगा
गोल्डबर्ग के इस साल रोमन रेंस के खिलाफ मैच के बाद फैंस के मन में सवाल उमड़ने लगे थे कि वो अपना अगला मुकाबला कब लड़ेंगे। उन्होंने Roman Atwood पॉडकास्ट पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि उनका मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट इसी साल दिसंबर में समाप्त होने वाला है।
उन्होंने बताया:
"स्टैफनी मैकमैहन, अगर आप इस पॉडकास्ट को सुन रही हैं तो बता देना चाहता हूं कि मेरा कॉन्ट्रैक्ट 2 महीनों में खत्म होने वाला है। इसे सुनकर मुझसे नाराज मत होना।"
अगर ये रिपोर्ट्स सच हैं तो संभव ही गोल्डबर्ग अब अगले साल ऑन-स्क्रीन नज़र आएंगे क्योंकि WWE का 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट समाप्त हो चुका है। Royal Rumble 2023 पास आ रहा है, जिसमें अक्सर बड़े-बड़े दिग्गजों को वापसी करते देखा जाता है, इसलिए ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि गोल्डबर्ग भी Royal Rumble 2023 के बिल्ड-अप में रिटर्न कर सबको चौंका सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।