WWE जैसे सर्वाइवर सीरीज की तरफ बढ़ रहा है, ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग की प्रतिद्वंदिता बढ़ती जा रही है। WWE के सर्वाइवर सीरीज का मैच आधिकारिक करने के एक सप्ताह बाद गोल्डबर्ग एक बार फिर हार्टफोर्ड, कनेक्टिकट में रॉ में नजर आए। मंडे नाईट रॉ के हेलोवीन संस्करण में गोल्डबर्ग रिंग के अंदर एक प्रोमो करने के लिए आए। मगर जल्द ही पॉल हेमन ने आकर उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। ब्रॉक लैसनर के अधिवक्ता ने लगातार 'गोल्डबर्ग' के नारों को लेकर अपनी आपत्ति जताई। हेमन ने चिढ़ाते हुए कहा कि लैसनर इसी पल गोल्डबर्ग का सामना करने आते, लेकिन गोल्डबर्ग का दिमाग ख़राब करने के लिए यह हेमन की चाल थी। यह सेगमेंट यही खत्म नहीं हुआ क्योंकि रुसेव रिंग में आए और दावे के साथ कहने लगे कि गोल्डबर्ग में अब पहले जैसा दम नहीं रहा और वह अपने सिग्नेचर मूव्स नहीं दोहरा सकते, जिसने उन्हें WCW का दैत्य बनाया था। रुसेव ने इसके बाद गोल्डबर्ग पर हाथ भी उठाया। WCW वेटरन पर इसका कुछ असर नहीं पड़ा और उन्होंने रुसेव पर अपना शानदार जैकहैमर लगा दिया। गोल्डबर्ग यही नहीं रुके। वह पीछे मुड़े और फैंस की जोरदार चीयरिंग के बीच पॉल हेमन पर स्पीयर लगा दिया। WWE ने इस सेगमेंट का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया और पूरा वाकया दिखाया। हेमन को इसके स्थानीय चिकित्सक सुविधा के लिए एम्बुलेंस में ले जाया गया।
बता दें कि गोल्डबर्ग ने WWE रिंग में 12 वर्ष के बाद पहले बार स्पीयर और जैकहैमर का इस्तमाल किया। आखिरी बार गोल्डबर्ग ने रैसलमेनिया XX में अपने विरोधी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE रिंग में इस दांव का इस्तमाल किया था। गोल्डबर्ग ने यह मुकाबला जीता था, लेकिन लैसनर ने इसके बाद काफी सुधार किया और आज उन्हें हराना किसी के लिए आसान काम नहीं। बाद में गोल्डबर्ग ने ट्वीट करके स्वीकार किया कि उनमें अभी थोड़ी जंग लगी हुई है और वह जल्द ही खुद को शेप में लाने का प्रयास कर रहे हैं।