WWE के मौजूदा चैंपियन फुटबॉल मैच में Goldberg के साथ आए नज़र, टॉप स्टार ने उड़ाया मजाक

WWE, Goldberg, Bron Breakker, Jey Uso,
क्या गोल्डबर्ग की WWE में वापसी होगी? (Photo: WWE.com)

Goldberg Spotted With Bron Breakker: WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग (Goldberg) हाल ही में एक फुटबॉल मैच के दौरान मौजूदा चैंपियन के साथ नज़र आए। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) हैं। अब एक टॉप स्टार ने इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए उनका मजाक उड़ाया है। बता दें, गोल्डबर्ग की तरह ही ब्रेकर भी NFL में खेलने के बाद प्रोफेशनल रेसलिंग का हिस्सा बने थे। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन Atlanta Falcons के लिए डिफेंसिव टैकल थे।

वहीं, मौजूदा आईसी चैंपियन को Baltimore Ravens द्वारा साइन किया गया था। ब्रॉन ब्रेकर बड़े होते वक्त गोल्डबर्ग के काफी बड़े फैन थे। उन्होंने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के टैटू से मिलता-जुलता टैटू भी करा रखा है। यही नहीं, ब्रॉन भी अपने मैचों के दौरान गोल्डबर्ग की तरह स्पीयर मूव का इस्तेमाल करते हैं। बता दें, हाल ही में Colorado Buffaloes vs Baylor Bears मैच हुआ था।

ब्रॉन ब्रेकर और गोल्डबर्ग यह फुटबॉल मैच देखने के लिए वहां मौजूद थे। अब WWE ने सोशल मीडिया पर ब्रॉन और गोल्डबर्ग की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये दोनों Baylor Bears vs Colorado Buffaloes मैच देखने के लिए तैयार हैं। जे उसो ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ब्रॉन ब्रेकर और गोल्डबर्ग की मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए हंसने वाली इमोजी पोस्ट की है। इस चीज़ के जरिए जे ने ब्रॉन का मजाक उड़ाया है।

WWE Raw में इस हफ्ते होगा ब्रॉन ब्रेकर vs जे उसो मैच

जे उसो और ब्रॉन ब्रेकर मौजूदा समय में WWE Raw में बहुत बड़े दुश्मन बन चुके हैं। जे कुछ हफ्ते पहले रेड ब्रांड में फैटल 4 वे मैच जीतकर आईसी चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर बने थे। अब मेन इवेंट जे को इस हफ्ते Raw में ब्रॉन के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। इस मुकाबले के धमाकेदार होने की उम्मीद है और मैच में दोनों सुपरस्टार्स के बीच स्पीयर vs स्पीयर की जंग देखने को मिलेगी। देखा जाए तो जे उसो की तुलना में ब्रॉन ब्रेकर ज्यादा ताकतवर सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि जे Raw में ब्रॉन को हराकर आईसी चैंपियन बनने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now