गोल्डबर्ग की लगातार 173 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले सुपरस्टार के बारे में 5 चीज़ें जो आप नहीं जानते होंगे

गोल्डबर्ग की स्ट्रीक को तोड़ने वाला महान सुपरस्टार
गोल्डबर्ग की स्ट्रीक को तोड़ने वाला महान सुपरस्टार

#4 लगभग 4 नामों से साथ रिंग में काम किया है

केविन नैश ने कई नामों से काम किया
केविन नैश ने कई नामों से काम किया

केविन नैश को WCW, WWE और TNA में काम करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने WCW और TNA में तो अपने असली नाम 'केविन नैश' के साथ ही काम किया है लेकिन WWE में वह डीजल के नाम से जाने जाते थे।

इसके अलावा उन्होंने चैट लेमन और Oz के नाम से भी रिंग में काम किया है। वह बिल्कुल मिक फोली की तरह थे, जिन्होंने भी कई सारे अलग-अलग नामों के साथ काम किया है।


#3 रेसलिंग जगत में आने से पहले बास्केटबॉल प्लेयर रह चुके हैं

बास्केटबॉल से है लगाव
बास्केटबॉल से है लगाव

केविन नैश ने शुरुआत में बास्केटबॉल खिलाड़ी बनने का निर्णय लिया था, लेकिन 1981 में एक गम्भीर चोट के बाद वह कभी भी इस खेल में हिस्सा नहीं ले पाए। इसके बाद नैश ने जर्मनी में मिलिट्री पुलिस कंपनी में कुछ समय तक काम किया।

इन सबके अलावा भी रेसलिंग में आने से पहले उन्होंने कई सारे काम किये है, लेकिन बास्केटबॉल से शुरुआत के कारण वह हमेशा से ही उस खेल से जुड़े हुए हैं।

ये भी पढ़ें:- WWE को छोड़ने से पहले रोमन रेंस को ये 5 बड़ी चीज़ें जरूर करनी चाहिए

Quick Links