WrestleMania में मिली हार के बाद गोल्डबर्ग भी रिटायर होने वाले है ?

Ankit

रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के रोमांच मैच में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद गोल्डबर्ग ने रॉ टॉक में शिरकत की और संकेत दिए की अब वो रिटायर हो सकते हैं। हालांकि अभी तक गोल्डबर्ग ने साफ नहीं किया है कि वो रैसलिंग को छोड़ रहे है लेकिन अंदाजा लगाया जा सकता है कि रैसलमेनिया में मिली हार के बाद अब वो अलविदा कह देंगे। क्योंकि गोल्डबर्ग के मुताबिक वो अभी के लिए बाहर जा रहे हैं। इससे पहले गोल्डबर्ग ने साफ किया था कि वो रैसलमेनिया के बाद ब्रेक लेने वाला है, वहीं अब शायद ये ब्रेक भी हो सकता है और रिटायरमेंट का संकेत भी। हालांकि ऑफिशियली अभी कोई घोषणा नहीं हुई है जबकि इस बात से पर्दा नहीं उठा रहा है। अगर गोल्डबर्ग रिटायर हो जाते है तो वो WWE से दूसरी बार रिटायर होंगे। इससे पहले साल 2004 में रैसलेमनिया 20 के बाद उन्होंने अलविदा कहा था।

youtube-cover

बिल गोल्डबर्ग 1990 में WCW में सबसे चर्चित रैसलर के रुप थे। साल 2000 में WWE में शामिल होने से पहले वह मंडे नाइट के शिखर पर थे। गोल्डबर्ग WCW में अपनी 183-0 जीत की स्ट्रीक के लिए जाने जाते रहे है। गोल्डबर्ग ने पिछले साल WWE में वापसी की थी, गोल्डबर्ग WWE 2017 वीडियो गेम को प्रमोट करने के लिए आए थे और इसके बाद उन्होंने घोषणा की वह सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे । जिसके बाद सर्वाइवर सीरीज 2016 में ब्रॉक और गोल्डबर्ग का मैच देखने को मिला जिसमे बिल गोल्डबर्ग ने बीस्ट को सिर्फ 1 मिनट 26 सेकेंड में पस्त कर दिया। इसके बाद गोल्डबर्ग ने 2017 में हुए रॉयल रंबल मैच में भी ब्रॉक लैसनर को एलिमनेट किया था। इसके बाद फास्टलेन पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में गोल्डबर्ग ने केविन ओवंस को मात दी। वहीं रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर गोल्डबर्ग की जीत का सफर थम गया। खैर , देखना होगा कि गोल्डबर्ग के इस ब्रेक या रिटायरमेंट के संकेत से पर्दा कब उठता है।