फास्टलेन में मात्र 5 मिनट में गोल्डबर्ग ने केविन ओवंस को हरा दिया। और इसी के साथ गोल्डबर्ग ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को टाइटल अपने नाम कर लिया। ये मैच ज्यादा देर नहीं चला। बीच में क्रिस जैरिको आ गए। जिस कारण केविन का ध्यान भटक गया, और इसी का फायदा उठाकर गोल्डबर्ग ने एक स्पीयर और एक जैकहैमर केविन ओवंस को देकर उन्हें चारों खाने चित कर दिया। यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद गोल्डबर्ग काफी खुश नजर आए। गोल्डबर्ग का कहना था कि, "मैं इस वक्त का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहा था। 13 साल बाद मुझे ये मौका मिला इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। ये सब मेरी फैमिली के लिए है। मैं उनमें से नहीं हूं जो काफी लंबा सोचता हूं। छोटे-छोटे ड्रीम बनाकर मैं उनमें ही जीता हूं"।
गोल्डबर्ग से जब रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर से होने वाले मुकाबले के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि," मैं अब रैसलमेनिया में इसी फाइट के बारे में सोच रहा हूं। ये मैच मेरे लिए काफी खास है। 13 साल बाद आज में दूसरी बार रिंग में उतरा तो मुझे काफी मेहनत करनी पड़ती है। रैसलमेनिया को अभी 3 हफ्ते बांकी है। और मैं इन तीन हफ्तों में अच्छी तैयारी करूंगा। इस मैच में अपना शत प्रतिशत देने के लिए मैं तैयार हूं"।