बिल गोल्डबर्ग ने हाल में यूके का टूर किया और उस दौरान उन्होंने अपने करियर के बारे में बात की, जिसमें WWE का रन भी शामिल था। उस टूर के दौरान गोल्डबर्ग ने अपने फ्यूचर प्लान और WWE में वापसी को लेकर बात की। गोल्डबर्ग ने WCW में 1997 से लेकर 2001 तक रैसल किया और इस बीच वो 173 मैचों के लिए अविजित भी रहे और अंत में वो केविन नैश से हारकर उनकी स्ट्रीक टूटी थी। वो WWE में 2003 में आए, लेकिन क्रिएटिव इशू के कारण उन्होंने कंपनी को छोड़ दिया। 12 महीने में सिर्फ 2 बार ही पिन होने के बावजूद वो खराब बुकिंग का शिकार रहे। गोल्डबर्ग ने कंपनी में पिछले साल ही वापसी की थी और उन्होंने सरवाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर को सिर्फ 86 सेकेंड में हरा दिया था, जिसके बाद उन्होंने फ़ास्टलेन पीपीवी में केविन ओवंस को मात देकर यूनिवर्सल टाइटल को अपने नाम किया था और वो उसे ब्रॉक लैसनर के हाथों रैसलमेनिया 33 में हार गए थे. गोल्डबर्ग ने WCW रन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे सिर्फ हल्क होगन के खिलाफ हुआ मैच मिल पाया, जिसे मैंने WCW Thunder पर देखा, जिसे उस समय के जेजे डिल्लन ने अनाउंस किया था। मैं WWE में की बात को सिरे से खारिज नहीं कर सकता, यह हो सकता है, लेकिन कब मैं इस बात का खुलासा नहीं कर सकता। मेरा बेटा रोमन रेंस का बहुत बड़ा फैन हैं और वो घर में उसी की रिंगटोन बजाता रहता है। मेरे कंपनी में वापसी की बड़ी वजह मेरा बेटा ही है। " अभी के लिए गोल्डबर्ग का सारा ध्यान उनकी फैमिली और शोर्ट कार चलाने में हैं। गोल्डबर्ग ने WWE में वापसी की बात को ख़ारिज नहीं किया है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि वो कब और किस किरदार में कंपनी में वापसी कर सकते हैं। WWE और गोल्डबर्ग के बीच रिश्ता अभी भी काफी अच्छा है, इसी वजह से दोनों पार्टी कभी भी आपसी समझौता कर सकते हैं और गोल्डबर्ग को कंपनी में वापस लाने का प्लान कर सकते हैं।