गोल्डबर्ग ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर पर WWE में वापसी के संकेत दिए

गोल्डबर्ग ने रैसलमेनिया 33 के बाद WWE को कुछ समय के लिए अलविदा कह दिया था। लेकिन वो कई बार फैंस को ऐसे हिंट्स देते हैं, जिससे लगता है कि उनकी वापसी जल्द ही हो जाएगी। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक कमर्शियल के दौरान की फोटो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने WWE की वापसी को लेकर हिंट दिया। गोल्डबर्ग की WWE वापसी का कारण 2K स्पोर्ट्स बना जोकि WWE 2K17 में गोल्डबर्ग को यूज़ करना चाहता था। उसके बाद गोल्डबर्ग रिंग में वापसी करने को लेकर तैयार हुए और 2016 की सर्वाइवर सीरीज़ में उनका सामना ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ। गोल्डबर्ग फास्टलेन पीपीवी में केविन ओवंस को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने और रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए उतरे। हालांकि इस दौरान उन्हें रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर के हाथों हार का सामना करना पड़ा और चैंपियनशिप गंवानी पड़ी। रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में गोल्डबर्ग रिंग में नजर आए और उन्होंने फैंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो फिलहाल के लिए WWE रिंग को छोड़कर जा रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में गोल्डबर्ग ने जानकारी देते हुए फैंस को बताया कि वो DirecTV के एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे हैं, ये विज्ञापन जल्द ही फैंस के सामने आएगा। फोटो के दौरान उन्होंने कई सारे हैशटैग इस्तेमाल किए हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि वो जल्द ही WWE में आ सकते हैं।

"WWE में मौजूदा समय में काफी सारे सुपरस्टार्स हैं, जो भविष्य के बड़े स्टार बन सकते हैं। अभी फिलहाल ब्रॉन स्ट्रोमैन को काफी अच्छा पुश मिल रहा था, लेकिन वो काफी अनलकी हैं, क्योंकि चोट की वजह से रिंग से दूर हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी अच्छे हैं। WWE में काफी सारे रैसलर हैं, जिनके साथ फाइट करने में मजा आ सकता है।" गोल्डबर्ग की WWE वापसी के बाद कई सारे ऐसे स्टार्स थे, जिनके साथ उनका आमना सामना नहीं हुआ। अगर समरस्लैम में रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच हो जाए तो ये काफी जबदस्त होगा।