सुपर शोडाउन 2019 में गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के बीच ऐतिहासिक मैच सऊदी अरब में हुआ था। इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह था लेकिन ये मैच बिल्कुल भी अच्छा नहीं हुआ। फैंस ने काफी गुस्सा इस मैच को लेकर दिखाया था। कई गलतियां इस मैच में दोनों दिग्गजों ने की थी।
यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 24 फरवरी, 2020
Total Slam पॉडकास्ट में हाल ही में गोल्डबर्ग ने हिस्सा लिया। और यहां कई मुद्दों पर उन्होंने बातचीत की। इस मैच को लेकर गोल्डबर्ग ने कहा,मेरा टेकर के साथ मैच एक गुस्से वाला था लेकिन ये अच्छा नहीं था। दो साल से मैं रिंग में नहीं उतरा था। मेरे लिए रिंग में उतरना 150 डिग्री के बराबर था। इससे पहले अंडरटेकर और मैंने कभी काम भी साथ में नहीं किया था। मेरा कैरेक्टर हमेशा ऊर्जा से भरा हुआ होता है। लेकिन मैंं ये भूल गया था कि अब मैं पुराना हो गया हूं। मेरी बॉडी अब उस तरह की नहीं रही जैसे पहले हुआ करती थी। पिछले कई सालों में मैंने कई बार अपने आप को रिंग से दूर रखा। अगर मैं कोई चीज करता हूं तो फिर उसे मैं सौ प्रतिशत करता हूं। और अगर मैं किसी चीज से बाहर रहता हूं तो फिर मैं पूरी तरह इससे बाहर हो जाता हूं। इसी वजह से ये सब होता है।"
गोल्डबर्ग ने इस बात पर सहमति जताई कि इस मैच में काफी गलतियां थी। लेकिन उन्होंने ये काम इसलिए किया ताकि अच्छा शो हो और परिवार को उनके ऊपर गर्व हो। गोल्डबर्ग ने कहा कि इस शो के दो हफ्ते तक उन्हें काफी बुरा लगा था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
Edited by PANKAJ