2 जनवरी को होने वाली Raw में नजर आएंगे गोल्डबर्ग

2017 का पहला मंडे नाइट रॉ 2 जनवरी को टैम्पा के एमेली एरिना में होगा। एरिना की आधिकारिक वेबसाइट में इवेंट की डीटेल्स के मुताबिक गोल्डबर्ग उस दौरान शो में नजर आएंगे। उनके अलावा रॉ के बाकी सुपरस्टार्स भी होंगे। इससे पहले गोल्डबर्ग 21 नवंबर को मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में नज़र आए थे। जहां उन्होंने एलान किया था कि वो 2017 के रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा होंगे। हालांकि गोल्डबर्ग के 2 जनवरी के रॉ में आने को लेकर WWE की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। WWE की ऑफिशियल वेबसाइट पर 2 जनवरी की रॉ के लिए रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, केविन ओवंस और क्रिस जैरिको जैसे स्टार्स को एडवर्टाइज़ किया गया है। 29 जनवरी को रॉयल रम्बल होगा, जिसमें गोल्डबर्ग हिस्सा लेंगे। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है, इस दौरान गोल्डबर्ग रॉ का हिस्सा हो सकते हैं। गोल्डबर्ग ने 12 साल बाद WWE की रिंग में धमाकेदार वापसी की। ना सिर्फ उन्होंने धमाकेदार वापसी की बल्कि सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर को बुरी तरह से हराया। ब्रॉक लैसनर 1 मिनट 26 सेकेंड में ही वो मैच हार गए थे। 30 रैसलरों वाले रॉयल रम्बल में गोल्डबर्ग के हिस्सा लेने के फैसले से ये साफ हो जाता है कि WWE में अभी उनका सफर खत्म नहीं हुआ है। वो अभी और भी मैच लड़ सकते हैं। पॉल हेमन ने रॉ में आकर चीजों को ज्यादा मजेदार कर दिया, जब उन्होंने कहा कि ब्रॉक लैसनर भी रॉयल रम्बल का हिस्सा होंगे।

Ad
youtube-cover
Ad

ऐसा होने की वजह से गोल्डबर्ग का रॉयल रम्बल मैच जीतने का सपना टूट सकता है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि रैसलमेनिया 33 मैच में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच की उम्मीद जताई जा रही है। अब तक 2 बार गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का आमना सामना हुआ और इन दोनों मैच में जीत गोल्डबर्ग के हाथ लगी है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications