WWE ने जानकारी दी है कि गोल्डबर्ग अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में नजर आएंगे। गोल्डबर्ग के WWE करियर में पहली बार होगा, जब वो स्मैकडाउन में दिखेंगे। अगले हफ्ते रॉ में द अंडरटेकर नजर आने वाले हैं। गोल्डबर्ग और द अंडरटेकर के बीच 7 जून को सऊदी अरब में मुकाबला होगा। पहली बार रैसलिंग इतिहास के 2 महान सुपरस्टार एक दूसरे के सामने होंगे।Three days before he takes on The #Undertaker at #WWESSD, @Goldberg will journey to #SDLive for the first time ever this coming Tuesday!https://t.co/OCU8dYvBBV— WWE (@WWE) May 31, 2019गोल्डबर्ग के स्मैकडाउन में आने को लेकर WWE ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, "सुपर शोडाउन में होने वाले बड़े मैच से पहले WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग पहली बार स्मैकडाउन लाइव में दिखेंगे। रैसलमेनिया 33 के बाद हुई रॉ से ही गोल्डबर्ग WWE रिंग में नजर नहीं आए हैं।"WCW के सबसे बड़े सुपरस्टार रहे गोल्डबर्ग ने 2003 में WWE में कदम रखा और पहली फ्यूड द रॉक के साथ शुरु की। उन्होंने WWE में ज्यादा समय नहीं बिताया और रैसलमेनिया 20 में ब्रॉक लैसनर के साथ आखिरी मैच लड़कर कंपनी को अलविदा कह दिया। ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown में होने वाले सभी मैचों की पूरी लिस्टसालों बाद 2016 में सर्वाइवर सीरीज़ से पहले गोल्डबर्ग ने वापसी की और ब्रॉक लैसनर के साथ सालों पुरानी दुश्मनी को शुरु किया। पूरी दुनिया को चौंकाते हुए गोल्डबर्ग ने महज 1 मिनट, 26 सेकेंड में ब्रॉक लैसनर को हरा दिया था, इस कारण गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी लंबी गई। रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग बतौर यूनिवर्सल चैंपियन उतरे थे। ब्रॉक ने रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया था। इसके बाद गोल्डबर्ग रैसलमेनिया के बाद हुई WWE में दिखे थे और उन्हें कहा था कि वो फिलहाल के लिए WWE छोड़कर जा रहे हैं।अब 2 साल के बाद एक बार फिर से गोल्डबर्ग की रिंग में वापसी हो रही है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं