WWE SummerSlam में नजर आएंगे गोल्डबर्ग ?

WWE फैंस को पूर्व चैंपियन गोल्डबर्ग रैसलमेनिया 20 के बाद से नहीं दिखे हैं। उस मैच में गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को हराया था, उसमें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन स्पेशल रैफरी थे। वो मैच गोल्डबर्ग औऱ ब्रॉक लैसनर का कंपनी में आखिरी मैच था। हालांकि लैसनर ने उसके बाद साल 2011 में वापसी की, लेकिन गोल्डबर्ग रैसलमेनिया 20 के बाद कभी WWE में नहीं लौटे। पिछले महीने WWE ने एलान किया था कि गोल्डबर्ग WWE 2K17 में खेले जाने वाले प्लेयर होंगे। WWE और 2K ने काी सारे इवेंट्स के जरिए गेम को प्रोमोट करना शुरु कर दिया है। काफी सारे रैसलर्स, जोकि इस गेम का हिस्सा हैं, वो लोगों का ध्यान इसकी ओर खींचने के लिए इवेंट्स में नजर आ रहे हैं। रैसलिंग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक गोल्डबर्ग गेम के प्रोमोशनल कैंपेन के दौरान मौजूद रहेंगे। वो इस प्रोजेक्ट के लिए समरस्लैम के दौरान न्यूयॉर्क में रहेंगे। मजेदार बात ये है कि WWE ने उनकी बुकिंग को लेकर कुछ भी नहीं किया है। 2K ने गोल्डबर्ग को बुलाने के लिए खुद ही न्यौता दिया है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोल्डबर्ग समरस्लैम से पहले न्यूयॉर्क छोड़ देंगे। जिससे गोल्डबर्ग के समरस्लैम में आने के चांस काफी कम हो जाते हैं। WWE 2K17 का प्रोमो सामने आने के बाद फैंस ये कयास लगाने लगे कि लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच मैच होगा और वो भी शायद रैसलमेनिया 33 में। इससे पहले WWE 2K गेम्स में नजर आने वाले अल्टीमेट वॉरियर और स्टिंग भी WWE में नजर आए। जिसकी वजह से ये उम्मीद बढ़ जाती है कि गोल्डबर्ग जल्द ही WWE में देखने को मिल सकते हैं औऱ समरस्लैम से अच्छा भला और क्या हो सकता है।

फॉर्ब्स की मानें तो WWE समरस्लैम में गोल्डबर्ग और लैसनर के भिडने के बारे में बात कर रही है। हालांकि ये अभी सिर्फ अफवाह ही है। लैसनर ने एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने गोल्डबर्ग को आने की चुनौती दी। जिसके बाद WWE ने उसे डिलीट कर दिया।