WWE के पास अभी रोस्टर में 2 बीस्ट हैं। कंपनी गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर को पार्ट टाइम रैसलर की तरह ही बुक करेगी। सर्वाइवर सीरीज़ में गोल्डबर्ग ने 2 मिनट के भीतर ही ब्रॉक लैसनर को मात दे दी थी। गोल्डबर्ग को रॉयल रम्बल में शामिल होने के लिए प्रोग्रामिंग में लाया जा चुका है। जहां वो रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा होंगे और उम्मीद है कि वो रैसलमेनिया 33 में भी नज़र आएंगे। केजसाइडसीट्स डॉट कॉम पर गोल्डबर्ग के शैड्यूल के बारे में सबसे पहले अटकलें सामने आई। ऐसी अफवाहें हैं कि गोल्डबर्ग का शैड्यूल ब्रॉक लैसनर की तरह ही होगा और उनको लेकर रैसलमेनिया 33 के बाद फिलहाल कोई प्लैन नहीं है और तब तक वो पार्ट टाइम रैसलर के तौर पर काम करते रहेंगे। सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच एकतरफा मैच देखने को मिला। ऐसी खबरें आई कि ब्रॉक ने गोल्डबर्ग के साथ और मैचों के लिए लॉबिंग की। ऐसा लग रहा है कि दोनों का सामना रॉयल रम्बल और फिर बाद में रैसलमेनिया में होगा। रिंग साइड न्यूज द्वारा दी गई रिपोर्ट की मानें तो इनके बीच 1 और मैच हो सकता है। गोल्डबर्ग को WWE के लिए 3 मैच लड़ने हैं। ब्रॉक लैसनर 2012 में कंपनी में लौटने के बाद से ही पार्ट टाइम रैसलर के तौर पर काम करते रहे हैं। WWE छोड़ने के बाद ब्रॉक लैसनर ने UFC में अपनी किस्मत आजमाई और वहां चैंपियन बने। गोल्डबर्ग के WWE में आने से पहले इस तरह की अफवाहें भी थी कि गोल्डबर्ग का सामना रैसलमेनिया 32 में अंडरटेकर के साथ होगा। लेकिन ये सफल नहीं हो पाया। WWE 2K17 का प्रोमो सामने आने के बाद गोल्डबर्ग की वापसी की अफवाहें तेज हुई थी। लोगों को लग रहा था कि क्या गोल्डबर्ग रिंग में अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे क्योंकि वो 12 साल से रिंग से बाहर हैं। गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच फाइट फैंस को एक बार फिर से देखने को मिलेगी।