प्रोफेशनल रैसलिंग से ब्रेक लेने के बाद WCW, WWE लैजेंड गोल्डबर्ग एक बार फिर से जिम में लौट आए हैं। उन्होंने अपनी फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर की, जिसमें वो अपने फ्रेंड एर्नेस्ट 'द कैट' मिलर के साथ मुए थाई (थाई बॉक्सिंग) की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। एर्नेस्ट 'द कैट' मिलर को उनके WCW में 1997-2001 के कार्यकाल के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने 2002-04 तक WWE में भी काम किया था। इसके अलावा वो ऑस्कर के लिए नामित की गई मूवी 'द रैसलर' में भी नजर आए थे। मिलर को प्रोफेशनल रैसलिंग में एरिक बिशफ द्वारा लाया गया था। मिलर उस समय बिशफ के बेटे गैरेट के कराटे कोच थे। इसके अलावा मिलर की रूची MMA, कराटे और किक बॉक्सिंग में रही है। उन्हें मुए थाई की ट्रेनिंग करते हुए आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं। Ya ever seen a wheel kick from a 5'5" 300 pounder before? Meet 1 of my sparring partners.... Ihsan #freak #treetrunk #puttinginwork #muaythai #havefun @sootyordpalung #ernestthecat #brothers #embracethegrind A post shared by GOLDBERG (@goldberg95) on May 3, 2017 at 5:27pm PDT #ErnestMiller in the house!!!! @sootyordpalung #dowhatwedo #muaythai #over50club #stillgrinding #WhosNext #imnext #wrestling #oldschool #brotherfromothermother A post shared by GOLDBERG (@goldberg95) on May 3, 2017 at 1:30pm PDT रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में गोल्डबर्ग ने फैंस को संबोधित करते हुए कहा कि वो फिलहाल के लिए WWE छोड़ कर जा रहे हैं। हालांकि एक बात साफ तौर पर कही जा सकती है कि उन्होंने रिटायरमेंट नहीं ली है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि वो रिंग में एक बार से वापसी कर सकते हैं। करीब 12 साल बाद WWE में लौटने के बाद पिछली सर्वाइवर सीरीज़ में गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को हराया। उसके बाद फास्टलेन में केविन ओवंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने। हालांकि रैसलमेनिया में उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपना टाइटल गंवाना पड़ा। गोल्डबर्ग ने काफी सारे MMA और ग्लोरी किक बॉक्सिंग मैचों के लिए कमेंट्री की है। गोल्डबर्ग को देखकर लगता है कि उन्हें मुए थाई से काफी प्यार है।