WCW में लगातार 173 मैच जीतने का रिकॉर्ड कायम करने वाले गोल्डबर्ग प्रो रैसलिंग इतिहास का एक बहुत बड़ा नाम हैं। उन्होंने जुलाई महीने में कहा था कि अगर वो फिर से WWE में वापसी करते हैं, तो रोमन रेंस और द अंडरटेकर उनका टारगेट होंगे। गोल्डबर्ग ने एक बार फिर से अंडरटेकर के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की। Inside the Ropes के साथ बातचीत करते हुए गोल्डबर्ग ने ये बात कही। गोल्डबर्ग ने कहा, "अगर मुझे कभी इस मैच को लड़ने का मौका मिले तो मैं जरूर लडूंगा। लोग इस मैच को देखना चाहते हैं और मुझमें ये मैच लड़ने की पूरी क्षमता है। कभी WWE द्वारा इस मैच के लिए मुझसे कहा गया तो कभी ना नहीं करूंगा।" पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग ने कहा कि वो और अंडरटेकर काफी लंबे समय से अच्छे दोस्त हैं। डैडमैन की तारीफ करते हुए गोल्डबर्ग ने कहा, "अंडरटेकर को बहुत लंबे समय से जानता हूं और हम काफी अच्छे दोस्त रहे हैं। अंडरटेकर WWE, बच्चों और फैंस के लिए बेहद ही खास हैं, वो एक लैजेंड हैं। आपको अगर अंडरटेकर का साथ ही मिल जाए तो यही बहुत बड़ी बात है, रिंग में उनके खिलाफ उतरने की बात को बयान भी नहीं किया जा सकता।" गोल्डबर्ग ने साल 2016 में WWE वापसी की थी, उन्हें वापसी पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। एक मैच के लिए लौटे गोल्डबर्ग को WWE ने लंबे समय के लिए कंपनी में रख लिया था। इस दौरान वो केविन ओवंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन भी बने थे। जुलाई महीने में इंटरव्यू देते हुए गोल्डबर्ग ने कहा था, "मैच के बारे में फैसले लेना मेरा अधिकार नहीं है। भले ही वो रोमन के खिलाफ हो या टेकर के खिलाफ। इसके अलावा किसी और का नाम नहीं लेना चाहूंगा। मेरी लिस्ट में अभी सिर्फ इन 2 ही रैसलरों का नाम है। दोनों के साथ काम करने का अलग कारण है और इनके खिलाफ रिंग में उतरना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।" उम्मीद करते हैं कि गोल्डबर्ग फिर से WWE में वापिस आएं और उनकी धमाकेदार रिंग एंट्री फिर से दिखे