WWE यूनिवर्सल चैम्पियन गोल्डबर्ग ने ऐज़ और क्रिश्चियन के E&C पॉड ऑफ ऑसमनैस के डैब्यू एपिसोड में हिस्सा लिया। उस पॉडकास्ट के दौरान ऐज़, क्रिश्चियन और गोल्डबर्ग ने कई मुद्दों के ऊपर बात की, जिसमें विंस मैकमैहन के साथ रिश्ते और अपने समय और मौजूदा समय के बीच में फर्क के ऊपर चर्चा सबसे ऊपर थी। गोल्डबर्ग सबसे पहले WWE के 2K17 वीडियो गेम का हिस्सा थे, जिसके बाद उन्हें सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ के मैच के लिए बुक किया गया था। सर्वाइवर सीरीज में मिली जीत के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि गोल्डबर्ग ने रैसलमेनिया तक अपने कांट्रैक्ट को बढ़ा दिया। केजसाइडसीटस की रिपोर्ट के अनुसार WWE गोल्डबर्ग के साथ आगे के लिए भी कांट्रैक्ट करना चाहती है, मौजूदा समय के लिए गोल्डबर्ग अब इस हफ्ते रॉ में और फिर रैसलमेनिया में ही नज़र आएंगे। गोल्डबर्ग ने 2003 से लेकर 2017 तक WWE लॉकर रूम में आए बदलाव के बारे में बात की और साथ में कहा कि वो अभी भी कुछ शब्दों का इस्तेमाल करते है, जिनका उपयोग अब नहीं होता। "मैं भूल गया था कि मैंने बेल्ट नहीं टाइटल जीता है। अब बहुत से ऐसे शब्द, जिनका इस्तेमाल अब बिल्कुल भी नहीं होता। उस समय की तुलना में अब ज्यादा बड़े किरदार नहीं है। पहले के मुक़ाबले चीजें अब बहुत ज्यादा बदल गई है। मैं सोचता हूँ कि मेरा और विंस मैकमैहन का रिश्ता पहले जैसे होता, शायद अब हम दोनों की थोड़ी उम्र हो गई है। लेकिन अब चीजें बहुत ज्यादा ही बदल गई है।" इस हफ्ते रॉ में रैसलमेनिया में होने वाले चैंपियनशिप मैच से पहले गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर एक आखिरी बार आमने सामने आएंगे और देखना दिलचस्प होगा कि मेनिया में कौन सा सुपरस्टार लय के साथ जाता है।