WWE में गोल्डबर्ग (Goldberg) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) की राइवलरी अभी खत्म नहीं हुई है। जल्द ही फैंस को रीमैच देखने को मिलेगा। WWE ने ये मैच कब होगा इसके बारे में कंफर्म जानकारी नहीं दी है लेकिन रेसलवोट्स ने इसके बारे में खुलासा कर दिया है। रेसलवोट्स के अनुसार सऊदी अरब में होने वाले पीपीवी में गोल्डबर्ग और लैश्ले के बीच मैच होगा।As if it wasn’t obvious, source states WWE is planning on the Goldberg vs Lashley rematch to take place in Saudi Arabia in October.— WrestleVotes (@WrestleVotes) August 30, 2021WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान, बॉबी लैश्ले को दी चेतावनीWWE ने Crown Jewel पीपीवी का ऐलान पहले ही कर दिया था। अक्टूबर में इसका आयोजन होगा। मैच कार्ड अभी तैयार नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार लैश्ले और गोल्डबर्ग का मैच यहां होगा। SummerSlam में गोल्डबर्ग और लैश्ले के बीच मैच हुआ था। फैंस जैसा मैच चाहते थे वैसा यहां देखने को नहीं मिला। बॉबी लैश्ले ने अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड कर ली क्योंकि गोल्डबर्ग के घुटने में चोट लग गई थी। लैश्ले ने मैच के बाद भी गोल्डबर्ग के ऊपर अटैक किया। यहां तक की गोल्डबर्ग के बेटे पर भी लैश्ले ने हमला किया था।गोल्डबर्ग करीब 9 दिन बाद WWE कैमरा के सामने आया और उन्होंने बड़ा बयान दिया। गोल्डबर्ग ने कहा कि वो अब WWE चैंपियनशिप के लिए नहीं बल्कि बॉबी लैश्ले के लिए वापसी करेंगे। गोल्डबर्ग ने ये भी कहा कि वो घुटने की सर्जरी करा रहे हैं। गोल्डबर्ग के इस बयान के बाद ये तो तय हो गया कि लैश्ले और उनका मैच होगा। इस बार शायद ये मैच WWE चैंपियनशिप के लिए नहीं होगा।लैश्ले के साथ राइवलरी में गोल्डबर्ग के बेटे को भी शामिल किया गया था। कहीं ना कहीं अब उनका रोल भी इसमें नजर आएगा। फैंस को उम्मीद है कि जल्द रिंग में गोल्डबर्ग के बेटे भी एंट्री करेंगे। WWE ने अभी तक पुख्ता तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी है। जल्द ही इस बारे में कोई ना कोई ऑफिशियल ऐलान होगा। गोल्डबर्ग के प्रदर्शन को देखकर फैंस बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। इस बार लगा था कि वो रिंग में अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीच में ही उन्होंने मैच छोड़ दिया।