वीडियो: रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लेंगे ब्रॉक लैसनर

पिछले दिनों कनाडा में हुई सर्वाइवर सीरीज़ में फैंस को 12 साल बाद गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर की टक्कर देखने को मिली। दुनिया भर के फैंस को चौंकाते हुए गोल्डबर्ग ने 2 मिनट से भी कम समय में द बीस्ट ब्रॉक लैसनर को चित्त कर दिया। मैच शुरु होने के बाद ब्रॉक 2 स्पीयर और 1 जैकहैमर में ढ़ेर हो गए। 12 साल पहले रैसलमेनिया 20 में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच हुए मैच में भी गोल्डबर्ग की जीत हुई थी। अब गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ 2-0 से आगे हो गए हैं। सर्वाइवर सीरीज़ के बाद रॉ में आकर गोल्डबर्ग ने कहा कि वो अगले साल के रॉयल रम्बल में हिस्सा लेंगे और सभी 29 रैसलर्स उनका अगला शिकार होंगे। दरअसल रॉ की कमिश्नर स्टैफनी मैकमैहन ने गोल्डबर्ग को रॉयल रम्बल मैच में शामिल होने का ऑफर दिया था, जिसे गोल्डबर्ग ने स्वीकार कर लिया। आज की मंडे नाइट रॉ के दौरान माइकल कोल के साथ ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन इंटरव्यू के दौरान नजर आए। सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर की बड़ी हार पर पॉल हेमन ने कहा, " हम लोगों ने गोल्डबर्ग को हल्के में लिया। हमें लगे कि ये आसान मैच होगा, क्योंकि गोल्डबर्ग 12 साल से कोई मैच नहीं लड़े थे। इस इंडस्ट्री में चोट लगना लगा रहता है, लेकिन इस मैच की वजह से शर्मिंदगी हुई। ब्रॉक लैसनर के पास प्रूव करने के लिए काफी कुछ है और वो प्रूव करके रहेंगे। ब्रॉक रॉयल रम्बल में आएंगे और गोल्डबर्ग का बुरा हाल करेंगे"। रॉयल रम्बल 2017 तीसरा मौका होगा, जब गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का सामना होगा। गोल्डबर्ग अपनी 2-0 की स्ट्रीक को 3-0 जबकि ब्रॉक अपना बदला लेने की कोशिश करेंगे। 2017 के रॉयल रम्बल में रॉ और स्मैकडाउन के 30 रैसलर हिस्सा लेंगे। गोल्डबर्ग पहले प्रतियोगी के रूप में आएंगे। मैच की शुरुआत 2 रैसलर करेंगे, जबकि हर डेढ़ मिनट पर एक एक करकर रैसलर रिंग में एंट्री लेते जाएंगे। रॉयल रम्बल 29 जनवरी को अलामोडोम में होगा। रॉयल रम्बल की शुरुआत 1987 से हुई थी और इस बार ये रॉयल रम्बल का 30वां संस्करण होगा।

youtube-cover

App download animated image Get the free App now