“The Dirty Sheets” पोडकास्ट के मुताबिक, रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच मेन इवेंट मैच नहीं होगा। इसकी जगह रोमन रेंस और अंडरटेकर का मैच मेन इवेंट मैच के रूप में हो सकता है। इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ के दौरान "Fire Goldberg" के चैंट्स सुनाई दिए थे। जब स्टैफनी मैकमैहन ने मिक फोली को रॉ रोस्टर में से किसी को फायर करने की बात कही थी, इस दौरान गोल्डबर्ग को फायर करने के चैंट्स सुनाई दिए थे। जिसके बाद अफवाहें सामने आई थी कि रैसलमेनिया 33 गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के मैच को मेन इवेंट मैच से हटाया जा सकता है। 12 साल बाद रिंग में लौटने वाले गोल्डबर्ग ने पिछले साल सर्वाइवर सीरीज़ में 1 मिनट 26 सेकेंड में ब्रॉक लैसनर को मात दी थी। शुरुआत में गोल्डबर्ग को मैच हारना था, लेकिन दर्शकों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद विंस मैकमैहन ने गोल्डबर्ग के साथ 3 मैचों की डील की। इसी कारण पहले से तय सर्वाइवर सीरीज़ के मैच का परिणाम बदला और गोल्डबर्ग की जीत हुई। कुछ हफ्ते पहले हुए फास्टलेन PPV में गोल्डबर्ग ने केविन ओवंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। अफवाहें हैं कि ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग को हराकर खिताब जीत लेंगे। इससे पहले रैसलमेनिया में दोनों का सामना रैसलमेनिया 20 के दौरान हुआ था। फैंस ने इस मैच में गोल्डबर्ग-ब्रॉक लैसनर को बू किया था क्योंकि दर्शकों को पता चल गया था कि दोनों स्टार्स कंपनी छोड़कर जा रहे हैं। ट्विटर पर बातचीत के दौरान पूर्व WWE राइटर ब्रायन मैक्सवेल मान ने बताया कि गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का सामना मेन इवेंट मैच में नहीं होगा। मेन इवेंट मैच में अब अंडरटेकर और रोमन रेंस आमने सामने होंगे। ऐसा करने के पीछे कारण है कि WWE को डर सता रहा है कहीं रैसलमेनिया 20 की तरह ही किसी स्टार को फैन के गुस्से का सामना ना करना पड़ा। अगर ऐसा हुआ तो रोमन रेंस लगातार तीसरे साल रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बन जाएंगे।