#4 दो शानदार रेसलर्स के बीच मैच
Ad
Ad
सुपर शोडाउन के लिए WWE ने ज्यादा मुकाबले बुक नहीं किये हैं जिसके लिए फैंस उत्सुक हो। ब्रॉक लैसनर इस इवेंट में नज़र ज़रूर आने वाले हैं लेकिन उनका मैच रिकोशे के खिलाफ होगा जोकि अभी ज्यादा मशहूर रेसलर्स की गिनती में नहीं आते हैं। इस वजह से WWE को एक ऐसे मुकाबले को बुक करने की जरूरत थी जिसे हर कोई देखना चाहे।
द फीन्ड बनाम गोल्डबर्ग एक ऐसा ही मैच है। इस मुकाबले के लिए हर कोई उत्सुक है और इससे सऊदी अरब में होने वाले शो को भी काफी फायदा होगा। ये कई फैंस के लिए एक ड्रीम मैच भी है जोकि कुछ ही हफ़्तों के अंदर हो जाएगा।
Edited by Ankit