cleveland.com के मुताबकि 23 जनवरी को होने वाली मंडे नाइट रॉ में द गोल्डबर्ग अपनी दस्तक देने वाले हैं। ये शो क्लीवलैंड में होने वाला है। रॉयल रंबल के 6 दिन पहले ये शो रॉ का हॉम शो होगा। मंडे नाइट रॉ, रॉयल रंबल की सभी तैयारियों में जुटा है जो अलमोडोम में होने वाली हैं। इससे पहले शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर का मंडे नाइट रॉ के लिए प्रचार किया जा रहा है। दोनों के आने से रॉ की लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। हालांकि, ब्रॉक लैसनर भी जल्द अपनी एंट्री रॉ में करने वाले है। एयर कनाडा सेंटर मेें सर्वाइवर सीरीज में गोल्डबर्ग से शर्मनाक हार के बाद से लैसनर रिंग में नहीं आए है, वहीं एक बार दस्तक दे कर वो अपनी सारी बातों को फैंस के सामने सकते हैं। साल 2016 में जब से गोल्डबर्ग ने अपनी वापसी की तभी से वो सबसे बड़ा नाम बन चुके है, वहीं रॉयल रंबल में गोल्डबर्ग और लैसनर दोंनो की दुश्मनी देखने को मिलेगी। द बीस्ट यानी ब्रॉक लैसनर का 16 जनवरी के एपीसोड में आना तय है। जबकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि उस एपिसोड के बाद लैसनर क्लीवलैंड के शो में आ सकते है जहां पहले से ही गोल्डबर्ग मौजूद होंगे। ऐसे में रॉयल रंबल के लिए दोनों सुपरस्टार एक छोटी फाइट करके रॉयर रंबल के लिए मंच तैयार कर देंगे। पिछली रॉ में हुए पहले केविन ओवंस शो में जब गोल्डबर्ग ने एंट्री की तभी से फैंस और शो में जोश आ गया था। उस वक्त गोल्डबर्ग के सामने क्रिस जैरिको, केविन ओवंस, रोमन रेस और ब्रॉन स्ट्रोमैन थे। लेकिन गोल्डबर्ग ने रोमन के साथ मिलकर स्ट्रोमैन को डब्ल सपीयर मारा। रॉयल रंबल का वक्त जैसे-जैसे करीब आते जाएगा , जाहिर है कि कंपनी चीजों को और ज्यादा गर्म करेगी हालाकि दोनों सुपरस्टार्स के बीच पहले से ही मामला गर्म है। गोल्डबर्ग और लैसनर की दुश्मनी पहले ही अलग मोड़ ले चुकी है ऐसे में दोनों रॉयल रंबल के मैच का बैस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस सैगमेंट में ये भी साफ हुआ कि क्रिस जैरिको रॉयल रंबल मैच में गोल्डबर्ग ब्रॉक लैसनर और न्यू डे के खिलाफ रिंग में दिखाई देंगे। गोल्डबर्ग क ऐलान से ये तय है कि 23 जनवरी को होने वाली रॉ की टिकट काफी बिकने वाली है और इसमे इजाफा भी होगा। वहीं कयास लगाया जा रहा है कि गोल्डबर्ग और लैसनर एक बार फिर सर्वाइवर सीरीज के बाद रिंग में आमने-सामने दिखेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि 23 जनवरी की रॉ क्या खास होता है।