पिछले हफ्ते ही इस बात का पता चल गया था की गोल्डबर्ग 12 सालों बाद WWE में वापसी करने वाले हैं, लेकिन किसी को यकीन नहीं हो रहा था की ऐसा क्या सच में होने वाला है। आज WWE ने एक बेहतरीन एंट्रैन्स के साथ गोल्डबर्ग की वापसी कारवाई। ना सिर्फ ये एंट्रैन्स यादगार थी, बल्कि उन्होने माइक पर जो बातें कही वो भी लोगों को काफी अच्छी लगी। काफी देर तक तो लोग शांत ही नहीं हुए, फिर गोल्डबर्ग को अपने फैंस को थैंक्स बोलकर शांत करना पड़ा। गोल्डबर्ग ने अपने WWE के इतिहास को थोड़े ही मिनट में काफी अच्छे से प्रस्तुत किया। सबसे पहले रिंग में माइकल कोल मौजूद थे और उन्होने थोड़ी सी बात के बाद गोल्डबर्ग को रिंग में बुलाया। फिर गोल्डबर्ग अपने जाने-अंदाज़ में चलते हुए अरेना में आए। इसके बाद उन्होने एक बेहतरीन प्रोमो के बाद एक्ज़िट ली। लेकिन बैकस्टेज भी गोल्डबर्ग एक वीडियो में देखे गए। जब फिलिप ने उन्हे बताया की अगले हफ्ते की रॉ में ब्रॉक लैसनर आ रहे हैं और इस बारे में वो क्या बोलना चाहेंगे? तो गोल्डबर्ग ने कुछ भी नहीं कहा और गुस्से में फिलिप को देखा, फिलिप ने भी गोल्डबर्ग को शुक्रिया अदा किया, और फिलिप वहाँ से चलते बने। अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है की ये दोनों आखिर कहाँ लड़ रहे हैं। लेकिन ये पता चल गया है की 24 अक्टूबर की रॉ में ये दोनों एक ही रॉ में होंगे, और इस दिन इन दोनों के सामना करने की काफी संभावना है। दूसरी तरफ से भी पता चल रहा है की WWE इन दोनों को सर्वाइवर सीरीज़ में लड़वा सकती है। खैर कुछ भी पर इतने सालों बाद गोल्डबर्ग का WWE में वापसी करना ही हमारे लिए सबसे बड़ा पल है, वो ब्रॉक से हारें या जीतें पर उनके आने से यहाँ एक नयापन ज़रूर देखा गया है।