गोल्डबर्ग अपने WWE करियर के दौरान बेहद बड़ी हस्ती रहे। फैंस उनको हमेशा देखना चाहते है। करीब 12 साल बाद उन्होंने पिछले साल एक बार फिर WWE में धमाकेदार वापसी की है। इस समय गोल्डबर्ग की उम्र 50 साल है। उन्होंने रैसलिंग की दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। कोई भी ऐसा रैसलर नहीं बचा है जिन्हें उन्होंने अपना स्पीयर और जैकहैमर ना दिया हो। यहीं वजह है कि इतिहास में अब तक बिना हारे सबसे लंबी पारी खेलने का विशेष रिकॉर्ड गोल्डबर्ग ने बनया है। वो लगातार 173 बार जीते हैं। शुरूआत के दिनों में गोल्डबर्ग को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था।
22 सितंबर 1997 को हुए WCW मंडे नाइट्रो के प्रसारण में गोल्डबर्ग ने अपने पहले मैच में ह्यू मॉरस को हराया था। दो पावरस्लैम और एक जैकहैमर से गोल्डबर्ग ने मॉरस को चित कर दिया था।
इसके बाद उन्होंने बेरी से मुकाबला किया था। बेरी को गोल्डबर्ग ने रिंग में टिकने तक नहीं दिया। रोप वे के ऊपर से उन्होंने पहले तो सुपलैक्स दिया और उसके बाद एक जैकहैमर लगा कर ये मैच जीत लिया।
400 पाउंड के रोडब्लॉक को भी गोल्डबर्ग ने नहीं छोड़ा। इतने विशालकाय शरीर वाले रोडब्लॉक को एक स्पीयर और जैकहैमर देकर मैच को खत्म कर दिया था।
हालांकि ब्रिक्स ने उन्हें थोड़ा बहुत टक्कर दी। लेकिन गोल्डबर्ग ने हार नहीं मानी। रिंग के बाहर गोल्डबर्ग ने ब्रिक्स को उठाकर बैरिकेट में फेंक दिया था। इसके बाद तो ये मैच खत्म ही हो गया।
इसके बाद गोल्डबर्ग का जलवा और कायम हो गया। मात्र 126 सेकंड में उन्होंने बैलर को भी हरा दिया था। इस साल रैसलमेनिया में उनका सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। रैसलमेनिया में लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फाइट होगी। 2 अप्रैल को फ्लोरिडा में रैसलमेनिया का आयोजन होगा।
गोल्डबर्ग के करियर के शुरूआती 5 मैच आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं।