WWE यूनिवर्सल चैम्पियन गोल्डबर्ग की फिल्म चैक पॉइंट इस हफ्ते डीवीडी और ब्लू रे में रिलीज के लिए तैयार है। 411मेनिया.com की रिपोर्ट के अनुसार पहले इस डीवीडी को 7 मार्च को रिलीज होना था, लेकिन बाद में इसी 14 मार्च के लिए शिफ्ट कर दिया गया। चैक पॉइंट में गोल्डबर्ग के अलावा मिंडी रॉबिन्सन, केन जॉनसन, टायलर मेन और कई बड़े नाम शामिल है। यह फिल्म 20 जनवरी को रिलीज हुई थी और इसे मिक्स रिसपोन्स मिला था। फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है, " एक पर्यटक अमेरिका के ऊपर हमला और इस बात का शक वहाँ के लोकल शैरिफ को को पता चल जाती है और वो इसके लिए उन्होंने इस केस को इंवेस्टिगेट कराने का मन बनाया कि इस एरिया में स्लीपर सैल है की नहीं।" गोल्डबर्ग इस मूवी में टीजे के किरदार में नज़र आए है। चैक पॉइंट को प्रोमोट करने के समय उन्होंने कहा यह एक यादगार मूवी है उन्होंने इस फिल्म में काम करने में काफी मज़ा आया। WWE यूनिवर्सल चैम्पियन ने इस किरदार के लिए काफी मेहनत की और यहाँ तक कि उन्होंने इसके लिए 35 lbs भी बढ़ाए। गोल्डबर्ग ने हाल ही में फास्टलेन पीपीवी में केविन ओवंस को हराकर यूनिवर्सल चैम्पियनशिप जीती थी और अब वो रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे। गोल्डबर्ग अपने करियर में कई एक्शन फिल्म का हिस्सा रहे है और उन्होंने काफी अच्छा भी किया है। गोल्डबर्ग के हार्डकोर फैंस को यह मूवी काफी पसंद आएगी और एक्शन फिल्म देखने वालों को इस मूवी में काफी मज़ा आएगा। हम सब उम्मीद कर रहे है कि चैक पॉइंट डीवीडी सेल्स में काफी सफलता हासिल करे और हम गोल्डबर्ग और उनकी पूरी टीम को इस फिल्म के लिए मुबारकबाद देते है।