फास्टेलन में इस बार WWE को नया यूनिवर्सल चैंपियन मिला है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग और केविन ओवंस के बीच मुकाबला था। इस मैच में क्रिस जैरिको ने दखलअंदाजी की और केविन ओवंस को हार का सामन करना पड़ा था। इसके साथ ही फिन बैलर, केविन ओवंस के बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले रैसलर गोल्डबर्ग बन गए है।
गोल्डबर्ग के चैंपियन बनने के बाद कई बड़े सुपरस्टार्स ने उन्हें बधाई भी दी। गोल्डबर्ग ने जब यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती तो उस चैंपियनशिप पर दोनों तरफ केविन ओवंस के नाम की प्लेट्स लगी हुई थी क्योंकि केविन ओवंस अपना टाइटल डिफेंड कर रहे थे। लेकिन गोल्डबर्ग के चैंपियन बनने के बाद WWE ने केविन ओवंस की नाम की प्लेट्स को हटाकर गोल्डबर्ग के नाम की प्लेट्स लगाई। जिसे आप नीचे वीडियों में देख सकते हैं।
दरअसल ये बदलाव हर नए चैंपियन के बनने के बाद होता है। ताकि वो चैंपियनशिप उनके नाम की हो सके।