मैरीलैंड चैंपियनशिप रैसलिंग (MCW) ने अपने ट्विटर पेज पर एलान किया है कि गोल्डबर्ग 30 सितंबर को होने वाले ट्रिब्यूट टू द लैजेंड्स इवेंट में शिरकत करेंगे। इवेंट की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी, जिसमें एक लाइव रैसलिंग शो भी होगा। इस शो को गोल्डबर्ग हैडलाइन करेंगे और ये शाम 7:30 बजे होगा।
मैरीलैंड चैंपियनशिप रैसलिंग एक इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रमोशन हैं, जोकि मैरीलैंड के बाल्टीमोर में है। इसमें रैसलिंग के कई बड़े जाने माने नाम हिस्सा लेंगे। MCW के पिछले सालों के इवेंट्स में रैसलिंग के कई लैजेंड्स ने हिस्सा लिया है। आपको बता दें कि गोल्डबर्ग ने पिछले साल WWE सर्वाइवर सीरीज़ से पहले वापसी की थी। सर्वाइवर सीरीज़ के मेन इवेंट में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराकर पुरानी दुनिया के रैसलिंग फैंस को चौंका दिया था। उसके बाद गोल्डबर्ग ने रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लिया और फास्टलेन पीपीवी में केविन ओवंस को एकतरफा मैच में हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने। रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ। ब्रॉक लैसनर ने मैच में गोल्डबर्ग को हराया और वो WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने। रैसलमेनिया 33 में मिली हार के बाद अगले दिन गोल्डबर्ग रॉ में नजर आए। गोल्डबर्ग ने आकर एलान किया कि वो कुछ समय के लिए रिटायरमेंट ले रहे हैं। गोल्डबर्ग की उम्र भले ही 50 के पार हो गई हो, लेकिन फैंस आज भी उन्हें रिंग में देखना चाहते हैं और उनको जबरदस्त तरीके से सपोर्ट करते हैं। MCW के इवेंट को होने में फिलहाल काफी समय है। अगर गोल्डबर्ग रिंग में लड़ने का फैसला करते हैं, तो इस प्रमोशन के पास गोल्डबर्ग के लिए सही विरोधी ढूंढने के लिए काफी समय है। मैरीलैंड के रैसलिंग फैंस के लिए खुशी की बात होगी कि वो गोल्डबर्ग को फिर से रिंग में देखेंगे।