जून में गोल्डबर्ग करेंगे यूनाइटेड किंगडम का दौरा

Ankit

sescoops.com ने एलान किया है कि जून में गोल्डबर्ग इनसाइड रोप को प्रमोट करने के लिए यूनाइडेट किंगडम का दौरा करने वाले है।

Ad

इनसाइड द रोप रैसलिंग पोडकास्ट की शुरुआत जनवरी 2012 में हुई जिसको कैनी मैक्इनटोश और रॉबर्ट डूफिन ने होस्ट किया। धीरे-धीरे इसकी लोकप्रयिता भी बढ़ती रही और करीब 250,000 तक इसको डाउनलोड किया गया इस शो में स्टीव ऑस्टिन , ब्रूनो और विंस रुसो जैसे गेस्ट में शिरकत की है। साल 2013 में इन दोनों ने लाइव ब्रांड को ग्लास्गो मेंं लॉन्च किया इस शो में पूर्व WCW चैंपियन कोल्ट काबना जैसे सुपरस्टार आए थे। 2014 में पोडकास्ट को ज्यादा पसंद किया और 1 मिलियन डाउनलोड होने लेगे और लाइव शो को जिम कॉर्नेट करने लगे। 2015 अक्टूबर में WCW से सुपरस्टार स्टिंग को बुलाया गया जिसमें यूके जबरदस्त क्राउड देखा गया। वहीं कॉडी रो़ड्स और मैट हार्डी ने भी इसे होस्ट किया है। गोल्डबर्ग तीन दिन के दौरे पर होंगे जहां वो फैंस से मिल सकेंगे, इस दौरे की शुरुआत 26 जून 2017 से होगी। ये दौरा तीन जगह पर होगा 26 जून को ग्लास्गो स्कॉटलैंड, 27 जून को मैनचेस्टर इंग्लैंड में, जबकि लंदन में 2 जुलाई 2017 को होने वाला है। इस इवेंट की टिकट 10 फरवरी से मिलना शुरु हो जाएगी। इस दौरे का समय काफी शानदार लग रहा है क्योंकि विंस चाहते है कि गोल्डबर्ग रैसलमेनिया के बाद भी कंपनी का हिस्सा रहे। लेकिन जिस तरह से इस दौरे की घोषणा की गई है उससे लग रहा है कि पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन 1 जून के बाद WWE का हिस्सा नहीं होने वाले है। बिल गोल्डबर्ग रैसलिंग की दुनिया में जाना पहचाना नाम है, और वो इतिहास के एक शानदार रैसलर हैं। WWE में उनका प्रदर्शन किसी से छीपा नहीं है। वापसी के बाद गोल्डबर्ग से सिर्फ 5 मिनट दिए है और दो मैच खेले हैं। पहले मैच में उन्होंने 1 मिनट 26 सेकेंड में सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर को हराया, जबकि रॉयल रंबल में 3.21 सेकेंड रहे। गोल्डबर्ग से उम्मीद होगी की जिस तरह की छाप उन्होंने वापसी के बाद WWE में छोड़ी है वैसा ही कुछ यूके में अपने फैंस के लिए छोड़ेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications