इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ पर गोल्डस्ट का प्रोमो देखने मिला जहां उन्होंने समरस्लैम को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में बात की। गोल्डस्ट इसके बारे में ज्यादा बातचीत नहीं कर रहे क्योंकि उनके अनुसार इससे वो सेगमेंट का मजा किरकिरा कर देंगे। लेकिन उन्होंने तीन विकल्प सामने ज़रूर रख दिये हैं। गोल्डस्ट को हीरो, विलेन या फिर नई स्टारलेट मिलेगी? इसलिए हो सकता है कि उन्हें एक नया पार्टनर मिले या फिर किसी नए रैसलर के साथ उनका फ्यूड शुरू हो। उन्हें पार्टनर मिलने की संभावना ज्यादा दिख रही है। इसलिए हम यहां पर ऐसे 5 रैसलर्स के बारे में जिक्र करेंगे जो गोल्डस्ट के पार्टनर बन सकते हैं। ये रहे ऐसे 5 रैसलर्स जो समरस्लैम पर गोल्डस्ट के पार्टनर बन सकते हैं:
डैरेन यंग
इस समय गोल्डस्ट के पार्टनर के विकल्प में सबसे पहला नाम डैरेन यंग का सामने आ रहा है। डैरेन यंग को भी एक साथी की ज़रूरत है। यंग को ये जगह हासिल करने में सालों लग चुके हैं लेकिन अभी भी उनका गिमिक मजबूत नहीं बन पाया। गोल्डस्ट के साथ उनकी पार्टनरशिप उनके लिए काम करने का नया तरीका होगा और शायद उन्हें ऐसे ही कुछ नए चीज़ की ज़रूरत है। इससे हो सकता है डैरेन यंग के काम मे बदलाव आए।
समर रे
समर रे भी एक ऐसे स्टार हैं जिन्होंने एक लम्बा समय टेलीविज़न से बाहर बिताया है और अब वापसी करना चाहती हैं। इसके अलावा उन्हें मुख्य रॉस्टर में जगह बनाने में भी काफी दिक्कत हो रही थीं। वो WWE में नाकामयाब रही हैं। ऐसा नहीं है कि उनमें काबिलियत की कोई कमी है या फिर उनके रैसलिंग स्किल खराब हैं, लेकिन कोई भी चीज़ उनके लिए कारगर नहीं हो पाई। जब गोल्डस्ट ने खूबसूरत स्कारलेट का विकल्प सामने रखा तो ये काम समर रे कर सकती हैं। इस तरह से उनकी वापसी करवाई जा सकती है और उन्हें इसकी सख्त जरूरत है।
द वेल्वेटीन ड्रीम
गोल्डस्ट के प्रोमो में कहीं भी ये नहीं कहा गया की वो मंडे नाइट तक सीमित रहेंगे। वो NXT या फिर कहीं और भी जा सकते हैं। NXT में 21 वर्षीय पैट्रिक क्लार्क, द वेल्वेटीन ड्रीम के साथ अच्छा काम कर रहे हैं। इनकी जोड़ी कंपनी की एक अजीब जोड़ी ज़रूर बनेगी लेकिन इससे दोनों को काफी फायदा होगा और हो सकता है उन्हें वैसा पुश मिल जाये जिसकी वो काफी समय से खोज कर रहे हों।
लिंस डोराडो
क्रूज़रवेट डिवीज़न में टाइटस ओ'नील, अकीरा टोज़वा के मेंटर हैं और गोल्डस्ट भी ऐसा काम करने में सक्षम हैं। ऐसे में गोल्डस्ट की गिमिक, लिंस डोराडो के साथ बढ़ाई जा सकती है। क्रूज़रवेट डिवीज़न में डोराडो का टैलेंट बेकार हो रहा है और गोल्डस्ट के आने के बाद वो उन्हें नई राह दिखा सकते हैं। इसकी शुरुआत वो अपना नाम बदलकर कर सकते हैं। गोल्डस्ट के सम्मान में वो अपना नाम द गोल्डन लिंक्स रख सकते हैं।
आर-ट्रुथ
हम चाहते हैं ऐसा न हो, लेकिन इसकी संभावना को पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता है। रॉ रॉस्टर में ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है। हीथ स्लेटर से लेकर रायनो और बो डैलस से लेकर कर्टिस एक्सेल तक सभी किसी न किसी टीम का हिस्सा बन गए हैं। हालांकि ये टैग टीम शेमस और सिजेरो के टीम जैसी नहीं होगी लेकिन उनके मैचेस दिलचस्प ज़रूर होंगे। मैं खुद ये नहीं चाहता कि ये हो, लेकिन हम इससे भी अजीब चीजें होते हुए देख चुके हैं। लेखक: एंथोनी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी