आर-ट्रुथ
हम चाहते हैं ऐसा न हो, लेकिन इसकी संभावना को पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता है। रॉ रॉस्टर में ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है। हीथ स्लेटर से लेकर रायनो और बो डैलस से लेकर कर्टिस एक्सेल तक सभी किसी न किसी टीम का हिस्सा बन गए हैं। हालांकि ये टैग टीम शेमस और सिजेरो के टीम जैसी नहीं होगी लेकिन उनके मैचेस दिलचस्प ज़रूर होंगे। मैं खुद ये नहीं चाहता कि ये हो, लेकिन हम इससे भी अजीब चीजें होते हुए देख चुके हैं। लेखक: एंथोनी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor