WWE दिग्गज गोल्डस्ट ने Fox Sports के साथ इंटरव्यू किया। इंटरव्यू में गोल्डस्ट ने जिंदर महल की WWE चैंपियनशिप जीत और आर ट्रुथ को धोखा देने को लेकर बात की। गोल्डस्ट 90 के दशक से ही WWE का अहम हिस्सा बने हुए हैं। वो कई बार WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। गोल्डस्ट ने काफी समय पहले आर ट्रुथ के साथ गोल्डन ट्रुथ नाम की टीम बनाई थी। गोल्डन ट्रुथ बनने के बाद से ही ज्यादातर समय दोनों मजाकिया जॉबर्स के रूप में ही नजर आए, जिनका काम सिर्फ मैच हारना और फैंस को एंटरटेन करना रहा। हाल ही में ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के साथ हुए मैच के बाद गोल्डस्ट ने अपने ही साथ आर ट्रुथ की पिटाई कर दी। उसके बाद से गोल्डस्ट ने अपना खतरनाक रूप दिखाना शुरु कर दिया। माना जा सकता है कि ये WWE में बतौर सिंगल सुपरस्टार उनका आखिरी रन होगा। 48 साल के गोल्डस्ट WWE रोस्टर के सबसे उम्रदराज रैसलर हैं। आर ट्रुथ के बारे में बोलते हुए गोल्डस्ट ने कहा, "हम दोनों ने बैकस्टेज के दौरान चीजें करने में काफी मजे किए हैं। ट्रुथ ने मेरे साथ सही से तालमेल बिठाना कम कर दिया था। एक चीजों को बस एक नजरिए से देखते और अपने तरह से करना चाहते थे।" गोल्डस्ट ने जिंदर महल के चैंपियन बनने के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं जिंदर महल के लिए बहुत खुश हूं, उन्होंने WWE से जाने के बाद दिनरात मेहनत की है। उनकी बॉडी शानदार है और WWE रोस्टर में उनकी बॉडी सबसे अच्छी में से एक है। WWE में कुछ भी हो सकता है, ये बात जिंदर महल ने बैकलैश में साबित कर दी है।" आर ट्रुथ पर टर्न हो जाने के बाद फैंस को रॉ में इन दोनों पुराने जोड़ीदारों के बीच एक दिलचस्प और शानदार फाइट देखने को मिल सकती है। दोनों में भले ही मेन इवेंट सुपरस्टार बनने का माद्दा ना रहा हो, लेकिन ट्रुथ और गोल्डस्ट अपने किरदार और काम से फाइट में जान ला सकते हैं।