समरस्लैम में फैंस को कुछ यादगार तो कुछ बेहद बेकार पल देखने को मिले
Advertisement
समरस्लैम साल का दूसरा सबसे बड़ा पेपरव्यू होता है। इस बार के समरस्लैम का 29 संस्करण बार्कलेज सेंटर, ब्रुकलीन, न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया। हालांकि शो की जोरदार शुरुआत हुई (A+ NXT टेकओवर के कारण), इसमें कुछ मैचों के सही नतीजे नहीं निकले, यहाँ पर विवाद भरा रहा और कई बेकार के मुकाबले हुए। शो के अंत में हुए खून खराबे से हमे ये मालुम हुआ की शो किस हद तक जा सकता है।
लेकिन यहाँ पर कई अच्छी बातें भी हुई। हम यहाँ और समरस्लैम 2016 की कुछ अच्छी और ख़राब बातें पर चर्चा करते हैं।
अच्छी बातWWE के भविष्य को मिला नया चैंपियन
हालाँकि रॉलिन्स बनाम बैलर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए फिउड को ज़िगलर-एम्ब्रोज़ के फिउड जितनी अहमियत नहीं मिली थी, लेकिन जब रिंग में अपनी काबिलियत दिखाने की बात आई तो रॉ के प्रतियोगियों ने स्मैकडाउन के प्रतियोगियों को पछाड़ दिया। बैलर की एंट्री शानदार थी, मैच कमाल का था और इसके अंत ने सभी को खुश कर दिया।
बैलर का किरदार कमाल का है और दर्शकों को ये बहुत पसंद आया है। इससे एक बात को साफ़ हो गयी की वें भविष्य में कंपनी का नाम आगे बढ़ाएंगे।