Ad
जी नहीं, हम इस नतीजे से ज्यादा खुश नहीं है। भले ही शाशा बैंक्स की यहाँ पर हार हुई जिसके कारण उन्हें ख़िताब गवांना पड़ा। लेकिन इसे ज़रिये उनकी वापसी हुई, क्योंकि महीने भर से वें लाइव इवेंट से दूर थी। उम्मीद करते है कि ये WWE की वैलनेस पालिसी का उल्लंघन नहीं है। शार्लेट और शाशा बैंक्स दोनों ने मिलकर विमेंस एवोलुशन को आगे बढ़ाया और कमाल का मैच दिया। पूरा स्टेडियम दर्शकों की "दिस इस ऑसम" की चैंट से गूँज उठा। ये दोनों आज की लिटा और ट्रिश स्ट्रेटस हैं।
Edited by Staff Editor